Bihar Assembly Elections 2020: चिराग पासवान बोले- सत्ता के लालची नीतीश कुमार 10 तारीख के बाद तेजस्वी यादव के सामने नतमस्तक होते दिखेंगे

चिराग पासवान ने कहा, "ये कुर्सी के प्रति आपका प्रेम और लालच है कि आप 10 तारीख के बाद तेजस्वी के सामने नतमस्तक होते दिखेंगे."

लोक जनशक्ति पार्टी के चीफ चिराग पासवान (Photo Credits: ANI)

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के अध्ययक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा. चिराग पासवान ने कहा, "जिस प्रधानमंत्री जी को आप (नीतीश कुमार) कोसते नहीं थक रहे थे आज उनके साथ मंच पर नतमस्तक होते नहीं थक रहे हैं. ये कुर्सी के प्रति आपका प्रेम और लालच दिखाता है. 10 तारीख के बाद ये तेजस्वी (Tejashwi Yadav) के सामने नतमस्तक होते दिखेंगे." चिराग पासवान ने कहा, सबसे कमजोर और सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री आप ही हैं."

चिराग पासवान ने कहा, आप किसी समस्या का हल नहीं दे पा रहे हैं, और हर चीज पर आप बहाने देते हैं. कि ये काम केंद्र सरकार का है, यह राज्यपाल के अंर्तगत आता है. यह चुनाव आयोग करेगा. अगर सभी चीजों बाकी करेंगे तो आप बैठे क्यों हैं. आप 15 साल से कुर्सी के चिपक कर बैठे हुए हैं. अभी भी ये पद आप किसी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहते हैं. आप अपनी सभी पुरानी बातें भूलकर अब पीएम के सामने नतमस्तक हो रहे हैं, और 10 तारीख के बाद आप तेजस्वी यादव के सामने नतमस्तक होंगे. बिहार में नीतीश कुमार के बयान के बाद NRC को लेकर सियासी पारा गरमाया, धर्मेंद्र प्रधान ने सीएम के बयान को किया खारिज.

चिराग पसावान का सीएम पर निशाना:

चिराग पासवान ने कहा, जब रैली के दौरान जनता ने सीएम पर प्याज फेंके तो सीएम ने उनकी समस्या सुनने के बजाय उन्हें और उकसाया और कहा, फेंको खूब फेंको. यह बोलते हुए सीएम नीतीश ने सुरक्षाकर्मियों को अपने पास से हटा दिया.

चिराग पासवान ने कहा, 15 साल मुख्यमंत्री बनने के बाद भी पिछले 5 साल में विकास का कार्य गिनवाने के नाम पर मौन रहने वालों को आगामी 10 तारीख को बिहार की जनता सबक सिखाएगी. LJP अध्यक्ष ने कहा, खुद को बिहार का मालिक समझने वाले नीतीश कुमार जी को सात निश्चय के ठेकेदारों के यहां मात्र आयकर विभाग के छापे से जेल जाने का डर सता रहा है. सात निश्चय में बिहार की जनता का पैसा लूटने वाले कोई भी हो उनको हिसाब देना ही होगा.

Share Now

\