Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में ज्यों ज्यों मतदान के दिन नजदीक आ रहे हैं, त्यों-त्यों राजनीतिक पार्टियां अपने चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान काफी आक्रामक होती जा रही हैं. देश की सबसे पुरानी राजनैतिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज अपने चुनाव-प्रसार के दौरान देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर तंज कसते हुए कहा कि, PM मोदी ने आप पर दो कुल्हाड़ी मारी-पहली नोटबंदी और दूसरी GST और अब कहते हैं कि हम 19 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. पिछले 7-8 साल से आप क्या कर रहे थे, पिछले 6 महीने में आपने क्या किया, उससे पहले आपने क्या किया. चुनाव आया तो 19 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा.'
इसके अलावा उन्होंने बिहार में बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नोटबंदी, जीएसटी और कोरोना वायरस संकट के समय लोगों की आर्थिक मदद न कर किसानों, छोटे कारोबारियों, मजदूरों, छोटे उद्यमियों की कमर तोड़ दी है. बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के साथ राहुल गांधी ने नवादा में एक रैली को संबोधित करते हुए यह सब कहा.
#WATCH PM मोदी ने आप पर दो कुल्हाड़ी मारी-पहली नोटबंदी और दूसरी GST और अब कहते हैं कि हम 19 लाख युवाओं को रोज़गार देंगे..पिछले 7-8 साल से आप क्या कर रहे थे,पिछले 6 महीने में आपने क्या किया, उसे पहले आपने क्या किया।चुनाव आया तो 19 लाख युवाओं को रोज़गार मिलेगा: राहुल गांधी #Bihar pic.twitter.com/bOmc5ZtXAE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | राहुल गांधी ने चीन-भारत गतिरोध को लेकर प्रधानमंत्री पर फिर से साधा निशाना
गौरतलब हो कि राज्य में कुल तीन चरणों में वोटिंग होगी. 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा. 3 नवंबर को दूसरे और 7 नवंबर को तीसरे और आखिरी चरण का मतदान कराया जाएगा. मतदान के बाद 10 नवंबर को वोटों की गिनती की जायेगी.