नई दिल्ली, 16 सितंबर. बिहार में इसी साल विधानसभा (Bihar Assembly Election 2020) के चुनाव होने हैं. सूबे की सभी पार्टियां अपनी तरफ से वोटरों को लुभाने की पूरी कोशिश में जुटी हैं. साथ ही राज्य में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू है. इसी बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav) ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) के एक वादे को याद दिलाते हुए नीतीश और बीजेपी दोनों पर हमला बोला है.
बता दें कि छह साल पहले रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करते हुए कहा था कि भागलपुर और दरभंगा में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क की शीघ्र ही स्थापना की जायेगी. इसे लेकर तेजस्वी ने बीजेपी और नीतीश कुमार को आड़े हाथ लिया है. तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 6 वर्ष हो चुके है साहब. शीघ्र की परिभाषा क्या होती है? 15 वर्षों में नीतीश कुमार जी और बीजेपी ने मिलकर बिहार के युवाओं को भरमाने और ठगने के अलावा कुछ नहीं किया. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: आरजेडी के 41 फीसदी विधायक दागी, दुसरे नंबर कांग्रेस
तेजस्वी यादव का ट्वीट-
6 वर्ष हो चुके है साहब। शीघ्र की परिभाषा क्या होती है?
15 वर्षों में नीतीश कुमार जी और बीजेपी ने मिलकर बिहार के युवाओं को भरमाने और ठगने के अलावा कुछ नहीं किया। https://t.co/nnc5srr8B1
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 16, 2020
ज्ञात हो कि दरभंगा और भागलपुर दोनों जगह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क नहीं है. इसके साथ ही 6 साल हो जाने के बावजूद भी अब तक इसे लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. बिहार में बीजेपी-जेडीयू की सरकार होने के बावजूद भी आईटी मंत्री का वादा न पूरा होने के चलते विपक्ष हमलावर हो गया है.