Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप, नीतीश कुमार के शासनकाल में हुए हैं 30 हजार करोड़ के 60 बड़े घोटाले
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में तमाम पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस दौरान एक दूसरे पर जमकर आरोप भी लगा रहे हैं. एनडीए हो या महागठबंधन दोनों दल के नेता अपने को पाक साफ और विरोधी में कमियां की गिनाने में लगे हैं. इसी कड़ी में में बार गई से विपक्षी दलों के गठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साध रहे हैं. दरअसल तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्वीटकर नीतीश कुमार की सरकार में घोटालों का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि नीतीश जी के शासनकाल में अब तक 30 हज़ार करोड़ के 60 बड़े घोटाले हुए है इनमें से 33 तो माननीय प्रधानमंत्री जी आज से 5 वर्ष पूर्व स्वयं गिना रहे थे.
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में तमाम पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस दौरान एक दूसरे पर जमकर आरोप भी लगा रहे हैं. एनडीए हो या महागठबंधन दोनों दल के नेता अपने को पाक साफ और विरोधी में कमियां की गिनाने में लगे हैं. इसी कड़ी में में बार गई से विपक्षी दलों के गठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साध रहे हैं. दरअसल तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्वीटकर नीतीश कुमार की सरकार में घोटालों का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि नीतीश जी के शासनकाल में अब तक 30 हज़ार करोड़ के 60 बड़े घोटाले हुए है इनमें से 33 तो माननीय प्रधानमंत्री जी आज से 5 वर्ष पूर्व स्वयं गिना रहे थे.
बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने बीजेपी और JDU को महंगाई के मुद्दे पर घेरा था. उन्होंने कहा था कि महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है. प्याज़ ने शतक लगा दिया है. बीजेपी वालों के लिए पहले महंगाई डायन थी, अब भौजाई है. ड़बल इंजन सरकार महंगाई, बेरोजगारी और ग़रीबी पर विमर्श ही नहीं करना चाहती. चुनाव के मद्देनजर तेजस्वी यादव लगातार रैलियां कर अपने विरोधी दल पर हमला कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2020: मुंगेर में हिंसा के बाद कांग्रेस ने 'हिंदुत्व' के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा, की नीतीश सरकार को बर्खास्त करने की मांग
तेजस्वी यादव का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि पहले चरण की 71 सीटों पर मतदान खत्म हो जाने के बाद अब बीजेपी की निगाहें, दूसरे और तीसरे चरण की सीटों पर है. बीजेपी आखिरी के दोनों चरणों में पहले से कहीं ज्यादा ताकत झोंकने की तैयारी में है. वजह के बारे में सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेताओं को एनडीए की मुख्य सहयोगी JDU की जमीनी रिपोर्ट के बारे में कुछ निगेटिव इनपुट मिले हैं. ऐसे में भाजपा और ज्यादा ताकत झोंककर चुनाव में एनडीए को किसी भी तरह के नुकसान से बचाना चाहती है. बिहार में कुल 243 में से अभी तीन और सात नवंबर को कुल 172 सीटों पर मतदान होना है.