Bihar Assembly Election 2020: नीतीश कुमार के आखिरी चुनाव वाले बयान पर संजय राउत बोले-उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए, जनता उन्हें रिटायर करेगी
शिवसेना सांसद संजय राउत और सीएम नीतीश कुमार (Photo Credits-PTI)

मुंबई, 7 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के लिए आखिरी यानि तीसरे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. एनडीए (NDA), महागठबंधन सहित एलजेपी के नेताओं ने 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर मतदान की अपील वोटरों से की है. सूबे में तीसरे चरण के मतदान से पहले सीएम नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने एक इमोशनल कार्ड खेला है. उन्होंने कहा कि यह मेरा आखिरी चुनाव है. उनके इस बयान पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. महागठबंधन सहित अन्य पार्टियों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसी बीच शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने सीएम नीतीश कुमार ने आखिरी चुनाव वाले बयान पर कहा कि उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए, जनता उन्हें रिटायर करेगी.

संजय राउत ने कहा कि नीतीश जी बहुत बड़े नेता हैं. वो अपनी पारी खेल चुके हैं। अगर कोई नेता कहता है कि ये मेरा आखिरी चुनाव है तो उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए. बिहार की जनता इस विदाई के मौके का इंतज़ार कर रही थी. इस चुनाव में जनता उनको रिटायर कर देगी. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: प्रदेश में वोटिंग के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा-आपका एक वोट बिहार को विकसित राज्य बनाएगा

संजय राउत बोले-उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए, देखें वीडियो-

गौर हो कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पूर्णिया में एक इमोशनल बयान देते हुए कहा था कि ये मेरा अंतिम चुनाव है, अंत भला तो सब भला. राज्य में सुबह 11 बजे तक 19.74 फीसदी मतदान की जानकारी सामने आयी है. इस चुनाव में नीतीश कुमार का सीधा मुकाबल युवा तेजस्वी यादव से है.