पटना, 7 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के लिए अंतिम यानि तीसरे चरण का आज मतदान हो रहा है. सूबे की 15 जिलों की 73 सीटों पर वोट सुबह 7 बजे से ही डाले जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav), एलजेपी नेता चिराग पासवान (LJP Leader Chirag Paswan), बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP Chief JP Nadda) सहित कई नेताओं ने मतदाताओं से वोट करने की अपील की है. पीएम मोदी ने तो यहां तक कहा कि वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इसी बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी वोटरों से अपील करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि आपका एक वोट बिहार को विकसित राज्य बनाएगा.
नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है. इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें. वोट करें. आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: बिहार में अंतिम चरण का मतदान जारी, कांग्रेस का दावा-हर बिहारी ने ठाना बिहार में बदलाव लायेंगे, महागठबंधन सरकार बनायेंगें
नीतीश कुमार का ट्वीट-
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है। इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। वोट करें।
आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 7, 2020
वहीं इस चुनाव में सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर रहने वाले लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने वोटरों से मतदान करने की अपील की. साथ ही कहा कि एक बात पूरी तरह से स्पष्ट है कि नीतीश कुमार कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. हमारा प्रदर्शन भी चुनाव में बेहतर रहनेवाला है.