RJD MLA Arun Yadav on SSR Case: आरजेडी विधायक अरुण यादव का सुशांत सिंह राजपूत को लेकर विवादित बयान, क्षत्रिय होने पर उठाया सवाल (Watch Video)

बिहार में विधानसभा के चुनाव इसी साल होने हैं. सूबे में प्रमुख मुकाबला आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन बनाम जेडीयू-बीजेपी के बीच है. बेरोजगारी, कोरोना, बाढ़ सहित तमाम मुद्दों को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. लेकिन इसी बीच यहां सुशांत राजपूत आत्महत्या मामले को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. दरअसल आरजेडी विधायक अरुण यादव ने एक विवादित बयान देकर विरोधियों को मौका दे दिया है.

आरजेडी विधायक अरुण यादव और सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits-ANI/Facebook)

पटना 17 सितंबर. बिहार में विधानसभा (Bihar Assembly Election 2020) के चुनाव इसी साल होने हैं. सूबे में प्रमुख मुकाबला आरजेडी-कांग्रेस (RJD-Congress) गठबंधन बनाम जेडीयू-बीजेपी (JDU-BJP) के बीच है. बेरोजगारी, कोरोना, बाढ़ सहित तमाम मुद्दों को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. लेकिन इसी बीच यहां सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Suicide Case) मामले को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. दरअसल आरजेडी विधायक अरुण यादव (RJD MLA Arun Yadav) ने एक विवादित बयान देकर विरोधियों को मौका दे दिया है. सहरसा से विधायक अरुण यादव ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत क्षत्रिय नहीं थे. क्योंकि कोई भी राजपूत फांसी लगाकर जान नहीं दे सकता है.

आरजेडी विधायक अरुण यादव ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत क्षत्रिय नहीं थे. उन्होंने आगे कहा कि क्षत्रिय महाराणा प्रताप के वंशज हैं इसलिए राजपूत फांसी लगाकर जान नहीं देते है. इससे पहले सुशांत को लेकर बिहार और महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जमकर बयानबाजी हुई है. यह भी पढ़ें-Sushant Singh Rajput Case: सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया एक्टर का इमोशनल वीडियो, पूछा- सच का पता चलने में कितना इंतजार करना पड़ेगा

ANI का ट्वीट-

वहीं सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती सहित कई लोग जांच एजेंसी सीबीआई की रडार पर हैं. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत मामले में मीडिया ट्रायल को लेकर रकुल प्रीत सिंह दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गई है. उनके वकील की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है.

Share Now

\