Bihar Assembly Election 2020 Results Live News Streaming: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चूकी है. सूबे की सत्ता पर कौन काबिज होने जा रहा है आज इसका भी पता चल जाएगा. एग्जिट पोल के अनुसार राज्य में महागठबंधन की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है. लेकिन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को अब भी भरोसा है कि सूबे में उनकी सरकार वापिस आ रही है. ऐसे में इस चुनाव के नतीजों से जुड़ी हर पल की बड़ी अपडेट आप एबीपी (ABP) न्यूज पर सुबह 7 बजे से देख सकते हैं.
गौरतलब हो कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) ने कांग्रेस (Congress) और लेफ्ट के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है. वहीं (जनता दल (यूनाइटेड)) (Janata Dal (United) ने बीजेपी (BJP), वीआईपी (VIP) और हम के साथ उतरी है. महागठबंधन ने सीएम का चेहरा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को बनाया है, जबकि एनडीए की ओर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री का चेहरा हैं. एबीपी न्यूज चैनल पर बिहार चुनाव नतीजों से जुड़ी हर अपडेट आप देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव में कांग्रेस ने फेसबुक विज्ञापनों पर 61 लाख रुपये से अधिक खर्च किए
बता दें कि राज्य में इस बार सियासी परिसिथतियां काफी बदली नजर आईं. पिछली बार साल 2015 में विधानसभा चुनाव के दौरान जेडीयू और आरजेडी ने एक साथ महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा था. इस दौरान महागठबंधन की ओर से सीएम नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया गया था.
जबकि इस बार जेडीयू बीजेपी के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरी है. इस बार भी पार्टी की तरफ से सीएम पद का चेहरा नीतीश कुमार को बनाया गया है.