Bihar Assembly Election 2020 Results Live News Streaming: रिपब्लिक भारत पर नतीजे देखें लाइव
तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार और चिराग पासवान (Photo Credits-File Photo)

नई दिल्ली, 10 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के सभी एग्जिट पोल में भले ही महागठबंधन की जीत का दावा किया जा रहा हो लेकिन सूबे की सत्ता पर कौन काबिज होगा यह आज पता चल जाएगा. बताना चाहते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे (Bihar Assembly Election 2020 Results) आने के बाद यह साफ हो जाएगा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भारी पड़े या फिर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav). इस चुनाव नतीजों से जुड़ी पल-पल की अपडेट आप रिपब्लिक भारत पर सुबह साढ़े 7 बजे से देख सकते हैं.

ज्ञात हो कि बिहार में आरजेडी ने कांग्रेस और लेफ्ट के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है. जबकि जेडीयू ने बीजेपी, वीआईपी और हम के साथ लड़ा है. महागठबंधन ने सीएम का चेहरा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को बनाया है जबकि एनडीए की ओर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री का चेहरा हैं. रिपब्लिक भारत चैनल पर बिहार चुनाव नतीजों से जुड़ी हर अपडेट पा सकते हैं. यह भी पढ़ें-Bihar Election Results 2020: बर्थडे बॉय तेजस्वी यादव को क्या कल मिलेगा बिहार के जीत का तोहफा?

बिहार चुनाव के नतीजे यहां देखें लाइव-

ज्ञात हो कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर रिपब्लिक भारत और जन की बात के एग्जिट पोल की मानें तो एनडीए से अलग चुनाव लड़ने वाले एलजेपी ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को लगभग 25 सीटों पर नुकसान पहुंचाया है. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि चिराग पासवान ने बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं खड़े किये थे. सर्वे के अनुसार एनडीए को 37 से 39 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. जबकि तेजस्वी की अगुवाई वाले महागठबंधन को 40 से 43 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई है. हालांकि आज बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद साफ हो जाएगा की एग्जिट पोल सही हैं या गलत.