बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद आए कुछ एग्जिट पोल में महागठबंधन को प्रचंड जीत मिलने की भविष्यवाणी की गई, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं. वहीं, एनडीए की हालत खराब बताई जा रही है. वैसे यह एग्जिट पोल है और परिणाम 10 नवंबर को आएगा. जिसके बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. लेकिन इस बार के बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव के नाम की चर्चा खूब रही. दरअसल तेजस्वी यादव ने इस बार अपने दम पर चुनाव लड़ा है. क्योंकि आरजेडी के मुखिया लालू यादव जेल में हैं. इसके साथ महागठबंधन का मुखिया बनाकर जनता के बीच भेजा गया था. अगर एग्जिट पोल सही साबित होते हैं तो तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति में एक नया इतिहास रच देंगे.
बता दें कि बिहार चुनाव के नतीजे कल (मंगलवार) को आने वाले हैं. वहीं, आज तेजस्वी यादव अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. तेजस्वी यादव के जन्मदिन को लेकर पटना में कई जगहों पर बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं. लेकिन तेजस्वी यादव की तरफ से अभी तक कुछ नहीं कहा गया है. माना जा रहा है कि अगर कल बिहार में महागठबंधन को बहुतम मिलता है तो यह पार्टी के लिए एक बड़ी जीत तो होगी ही, साथ में तेजस्वी के लिए एक बड़ा तोहफा भी होगा. रिपोर्ट की माने तो तेजस्वी यादव इस बार अपना जन्मदिन परिवार के साथ मनाने वाले हैं और कार्यकर्ताओं से किसी भी कार्यक्रम को न करने के लिए कहा गया है. Bihar Election 2020: बिहार में नतीजों से पहले ही विधायकों के टूटने का डर, अलर्ट हुईं पार्टियां.
गौरतलब हो कि इस बार बिहार चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने अकेले ही इस बार 251 चुनावी रैलियां की हैं. इन्होंने एक दिन में 19 तक सभाएं की और अपने पिता लालू यादव ने 17 रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. तीन चरणों में होने वाले इस विधानसभा चुनाव में तेजस्वी ने तो कई प्रत्याशियों के लिए उस क्षेत्र में दो-दो सभाएं की और मतदाताओं से वोट मांगें. फिलहाल सभी की नजरें अब बिहार चुनाव परिणाम पर है. क्या तेजस्वी को मिलेगा बड़ा तोहफा.