बिहार चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में जीत के लिए बीजेपी के दिग्गज नेताओं की पूरी टीम मैदान में उतर गई है. चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी लगातार महागठबंधन पर हमला कर रही है. वहीं इस दौरान धारा 370 और पीओके का मुद्दा भी उठता रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर से बिहार से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पाकिस्तान को स्पष्ट कहा कि POK भारत का हिस्सा है और रहेगा. राजनाथ सिंह ने मुजफ्फरपुर ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान को इस बात को समझ लेना चाहिए कि पूरा PoK भारत का था और आज भी हम PoK को भारत का मानते हैं और आगे भी PoK भारत का ही रहेगा. ये हमारी संसद का प्रस्ताव है.
बता दें कि इससे पहले सोमवार को बिहार के चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी (Sitamarhi And Madhubani) जिले में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह पाकिस्तान पर हमला किया था. दरअसल गिलगित-बाल्तिस्तान (Gilgit-Baltistan) को अस्थायी प्रांत का दर्जा देने के पाकिस्तान के कदम पर राजनाथ सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाला पूरा कश्मीर, गिलगित और बाल्तिस्तान भारत का अभिन्न हिस्सा है. Bihar Assembly Election 2020: बिहार में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी बोले-EVM नहीं बल्कि MVM यानी 'मोदी वोटिंग मशीन.
ANI का ट्वीट:-
Pakistan should understand one thing clearly that entire Pok belonged to India & today also we consider PoK as part of India. In future also, it will remain with India. This is our parliament's resolution: Defence Minister Rajnath Singh at a rally in Bihar's Muzaffarpur pic.twitter.com/10TH0lDCo5
— ANI (@ANI) November 4, 2020
इस दौरान राजनाथ सिंह नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार ने यह कानून पड़ोसी देशों में धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे लोगों की मदद के लिये बनाया. उन्होंने कहा, 'हम लोग नहीं चाहते थे भारत का विभाजन हो लेकिन हो गया. जो हिंदू-सिख-बौद्ध पाकिस्तान में रह गए, उनके साथ कैसा सलूक होता रहा है, इसकी जानकारी आपको भी है. हमने वहां पर मज़हबी उत्पीड़न झेल रहे अल्पसंख्यकों के लिए नागरिकता क़ानून बनाया.