पटना, 04 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर तीसरे चरण का मतदान अब बाकी है. यही कारण है कि सूबे की सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. महागठबंधन की तरफ से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मोर्चा संभाला हुआ है. जबकि एनडीए (NDA) की तरफ से पीएम मोदी और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) साझा रैलियां कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी नें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि किसान हवाई जहाज से जाकर धान-गन्ना बेचेगा, आखिर सड़क कहां है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहारीगंज में कहा कि मोदी जी कहते हैं कि मैंने किसान को आजाद किया, कैसे आज़ाद किया? अब किसान अपना धान, गन्ना कहीं भी बेच सकता है. नरेंद्र मोदी जी एक बात बताओ क्या किसान हवाई जहाज से जाकर बेचेगा या सड़क पर चलेगा, अगर सड़क पर चलेगा तो बिहार में सड़क कहां हैं? यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: कांग्रेस का एनडीए पर निशाना, कहा-भाजपा-जदयू के कुशासन ने बिहार को बर्बाद करने का काम किया
ANI का ट्वीट-
#WATCH | Modi ji says he has freed farmers as they can now sell their produce anywhere... Modi ji tell me, will the farmer go to sell his produce on an aeroplane? Or will he go by road? If he has to go by road, where are the roads in Bihar?: Rahul Gandhi#BiharElections2020 pic.twitter.com/uW0eehwN8O
— ANI (@ANI) November 4, 2020
ज्ञात हो कि राहुल गांधी नें रैली से पहले लॉकडाउन के दौरान शहरों से बिहार आने वाले मजदूरों के पलायन का मुद्दा उठाते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला था. वैसे सूबे में जंगलराज, पुलवामा, आर्टिकल 370, पाकिस्तान सहित कई मसलों को एनडीए ने उठाया है. लेकिन तेजस्वी यादव अब तक अपने बेरोजगारी, 10 लाख नौकरियों के मुद्दे से नहीं भटके हैं.