Bihar Assembly Election 2020: बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट पर तेजस्वी यादव का पलटवार, कहा-कोई चेहरा नहीं इसलिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किया संकल्प पत्र
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने आज अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी कर दिया है. विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भाजपा ने अपने सभी वादे पुरे किये हैं इसलिए हम जो संकल्प ले रहे हैं बिहार की जनता के लिए उसे हम पूरा कर सकते है. बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं है इसलिए वित्त मंत्री सीतारमण ने संकल्प पत्र जारी किया है.
पटना, 22 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) को ध्यान में रखते हुए भाजपा (BJP) ने आज अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी कर दिया है. विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने कहा कि भाजपा ने अपने सभी वादे पुरे किये हैं इसलिए हम जो संकल्प ले रहे हैं बिहार की जनता के लिए उसे हम पूरा कर सकते है. बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav) ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं है इसलिए वित्त मंत्री सीतारमण ने संकल्प पत्र जारी किया है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के पास चेहरा नहीं है, वित्त मंत्री द्वारा विज़न डॉक्यूमेंट जारी कराया जा रहा है यानी इनके पास कोई चेहरा नहीं है. वित्त मंत्री से पूछिए कि बिहार को सवा लाख करोड़ का पैकेज कब और कैसे मिला. पूछिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला..क्या मिलेगा? यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए बीजेपी का जारी किया विजन डॉक्यूमेंट, 19 लाख नौकरी और कोरोना का मुफ्त टीका का किया वादा
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि बिहार चुनाव के चलते भारतीय जनता पार्टी ने अपने विजन डॉक्यूमेंट को 5 सूत्र, एक लक्ष्य और 11 संकल्प की थीम दी हुई है. साथ ही पार्टी ने अपने विजन डॉक्यूमेंट में आत्मनिर्भर बिहार और 'भाजपा है तो भरोसा है' का नया नारा दिया है.