पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) की तारीखों का ऐलान हो चुका है, लेकिन एनडीए में घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा अभी तक फाइनल नहीं हुआ है. इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) ने बिहार चुनाव में अकेले लड़ने का फैसला किया है. एलजेपी ने JDU के साथ गठबंधन में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. लोक जनशक्ति पार्टी की संसदीय बोर्ड की आज हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि बिहार में एलजेपी अकेले चुनाव लड़ेगी.
LJP के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल खालिक ने कहा, "लोक जनशक्ति पार्टी वैचारिक मतभेदों के कारण जनता दल (यूनाइटेड) के साथ गठबंधन में आगामी बिहार चुनाव नहीं लड़ेगी." अब्दुल खालिक ने कहा, एलजेपी बीजेपी के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाने को तैयार है, पार्टी बीजेपी का साथ नहीं छोड़ेगी. बीजेपी-एलजेपी में कटुता नहीं है. बिहार में चुनाव के बाद एलजेपी के सभी विधायक बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे. यह भी पढ़ें | महागठबंधन में सीटें फाइनल, 144 पर RJD, 70 पर लड़ेगी कांग्रेस, तेजस्वी यादव होंगे CM पद के उम्मीदवार.
बिहार चुनाव में अकेले उतरेगी LJP
At the national level and in Lok Sabha elections, Lok Janshakti Party (LJP) shares a strong alliance with Bharatiya Janata Party (BJP): Abdul Khaliq, National General Secretary, LJP #BiharElections https://t.co/L5f8wdcVWY
— ANI (@ANI) October 4, 2020
पार्टी ने फैसला लिया है कि चुनाव परिणामों के उपरांत लोक जनशक्ति पार्टी के तमाम जीते हुए विधायक प्रधानमंत्री मोदी जी के विकास मार्ग के साथ रहकर बीजेपी-एलजेपी सरकार बनाएंगे. एलजेपी के फैसले के बाद पार्टी चीफ चिराग पासवान ने मीडिया के सामने आए और उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाया.
गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है. RJD के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया है, लेकिन एनडीए ने अभी सीट बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला नहीं किया है. हालांकि माना जा रहा है कि बिहार चुनाव में बीजेपी और JDU 50-50 के फॉर्मूला अपनाएंगे.