Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान का नीतीश कुमार बड़ा हमला, कहा-पिछले 5 साल में जो विकास की गंगा आपने बहाई है उसको बताए, 3 वर्ष में होने वाली BA की डिग्री अब 5 साल में मिलती है
चिराग पासवान (Photo Credits: ANI)

पटना, 3 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के लिए आज दुसरे चरण का मतदान हो रहा है. वैसे सूबे में सीधा मुकाबल आरजेडी-कांग्रेस (RJD-Congres) गठबंधन बनाम बीजेपी-जेडीयू (BJP-JDU) के बीच है. हर रैली में दोनों की गठबंधन के नेताओं की तरफ से जीत का दावा किया जा रहा है. राज्य की सत्ता पर कौन काबिज होगा यह तो 10 नवंबर को ही साफ हो जाएगा. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर शुरू से ही हमलावर रहे एलजेपी नेता चिराग पासवान ने एक बार फिर उनपर हमला बोला है. चिराग ने कहा कि पिछले 5 साल में जो विकास की गंगा आपने बहाई है उसको बताए. साथ ही 3 वर्ष में होने वाली BA की डिग्री अब 5 साल में मिलती है.

चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के साथ मंच साझा करने वाले नीतीश कुमार जी से आग्रह है की पिछले 5 साल में जो विकास की गंगा आपने बहाई है उसको बताए. इस राज को लोग जानना चाहते हैं. आप के अनुभव के कारण 3 वर्ष में होने वाली बीए की डिग्री 5 वर्ष में मिलती है. इस बार आप से बिहार को बचाना है. हालांकि इस ट्वीट में जो पत्र साझा किया गया है उसमें 3 अक्टूबर की तारीख दी गई है. जबकि आज 3 नवंबर है.  यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: प्रधानमंत्री मोदी की रैली से पहले तेजस्वी का पत्र, कहा-उम्मीद है PM बिहारवासियों से किये गए वादे नहीं भूले होंगे

चिराग पासवान का ट्वीट-

वहीं इससे पहले चिराग पासवान ने सीएम पर आरोप लगाते हुए लिखा था कि नीतीश कुमार के सभी लोग बीजेपी प्रत्याशीयो के साथ विश्वासघात कर रहे है. सभी मतदाताओं से अपील है की जहां भी लोजपा चुनाव नहीं लड़ रही हो वहाँ भाजपा के प्रत्याशीयो को पूरा आशीर्वाद दें.