बिहार: नीतीश कुमार और 'पीके' के बीच दूरी बढ़ने के कयास, JDU में अकेले पड़े प्रशांत किशोर

हाल के दिनों में पार्टी के अंदर चल रही सियासी हलचलों से यह बात साफ है कि पीके भले ही चुनावी रणनीति बनाने में सफल रहे हों, मगर राजनीति उनके लिए आसान नहीं.

बिहार: नीतीश कुमार और 'पीके' के बीच दूरी बढ़ने के कयास, JDU में अकेले पड़े प्रशांत किशोर
नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर (Photo Credits: PTI/ANI)

बिहार (Bihar) में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) का शामिल होना काफी चर्चा में रहा था, मगर हाल के दिनों में पार्टी के अंदर चल रही सियासी हलचलों से यह बात साफ है कि पीके भले ही चुनावी रणनीति बनाने में सफल रहे हों, मगर राजनीति उनके लिए आसान नहीं. हाल में आए उनके बयानों के बाद पीके पार्टी में 'अकेला' पड़ते नजर आ रहे हैं. जद (यू) के जानकार सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि प्रशांत किशोर की 'एंट्री' के समय से ही पार्टी के कई नेता नाखुश थे. उपाध्यक्ष पीके के हालिया बयानों से लग रहा है कि उनके और पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बीच शायद सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यही वजह है कि पीके के खिलाफ पार्टी में स्वर मुखर होने लगे हैं. माना तो यह भी जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित 'संकल्प रैली' के मंच पर पीके को जगह पार्टी नेताओं की नाराजगी के कारण नहीं दी गई थी.

मुख्यमंत्री नीतीश से पीके की नजदीकी किसी से छिपी नहीं थी, यही कारण है कि जब उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत जद (यू) से की तो उनसे नाराज लोग भी नीतीश से नजदीकी के कारण कुछ नहीं बोल पा रहे थे. पीके के हालिया बयानों से स्पष्ट है कि जद (यू) में सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है. बेगूसराय के शहीद पिंटू सिंह के पार्थिक शरीर के पटना हवाईअड्डा पहुंचने पर जब सरकार और पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि देने वहां कोई नहीं गया, तब पीके ने पार्टी की ओर से माफी मांगी थी और इसके लिए उन्होंने ट्वीट भी किया था.

दरअसल, पार्टी उपाध्यक्ष पीके ने कहा था कि 'राजद नीत महागठबंधन से अलग होने के बाद जद (यू) को राजग में न जाकर नया जनादेश लेना चाहिए था'. उनके इस बयान के बाद तो जद (यू) के कई नेता असहज हो गए. जद (यू) के एक नेता ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि किसी भी पार्टी के उपाध्यक्ष का पार्टी के लिए गए बड़े निर्णय के खिलाफ दिया गया यह बयान समर्पित नेता और कार्यकर्ता को कभी स्वीकार्य नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि पार्टी से ऊपर कोई भी नहीं हो सकता.

जद (यू) के महसचिव आऱ सी़ पी़ सिंह ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीके का नाम लिए बगैर कहा, "जो लोग ऐसा कह रहे हैं, वे उस समय पार्टी में भी नहीं थे. उन्हें इसकी जानकारी नहीं होगी. सभी नेताओं की सहमति से पार्टी महागठबंधन से अलग हुई थी और फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हुई थी." यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: गिरिराज सिंह को BJP ने दिया बड़ा झटका, नवादा से टिकट कटा, LJP के खाते में गई सीट

पीके ने तीन दिन पूर्व मुजफ्फरपुर में युवाओं के साथ कार्यक्रम के दौरान कहा था कि उन्होंने देश में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाए हैं, अब वह युवाओं को भी सांसद, विधायक बनाएंगे. इस बयान के बाद भी पार्टी के कई नेता उनके विरोध में उतर आए. जद (यू) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा, "पार्टी के रोल मॉडल नीतीश कुमार हैं. किसी को विधायक और सांसद बनाना जनता के हाथ में है. पार्टी उनके इस बयान से इत्तेफाक नहीं रखती. नेता बनाना किसी व्यक्ति के हाथ में नहीं, यह जनता के हाथ में है."

उन्होंने कहा, "बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर पांच साल के लिए जनादेश मिला है. फिर बीच में किस बात का फ्रेश मैंडेट? भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला पार्टी की कार्यकारिणी और विधायक दल का फैसला था. पीके क्या बोलते हैं वे जानें। वे तो उस समय पार्टी में थे भी नहीं." नीरज कुमार ने पीके के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि मनुष्य को अपने बारे में भ्रम हो जाता है. विधायक, सांसद जनता बनाती है और उसे पार्टी टिकट देती है.

उल्लेखनीय है कि बिहार में विपक्ष लगातार नीतीश कुमार पर 'जनादेश की चोरी' कर सरकार चलाने का आरोप लगाता रहा है और महागठबंधन से अलग होने पर नया जनादेश हासिल करने की बात कहता रहा है. ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि पीके के इन बयानों को विपक्ष मुद्दा बनाएगा, जिसका जवाब देना जद (यू) के लिए आसान नहीं होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 19 July 2025: दिल्ली से लेकर यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात तक कल कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट 

Bihar Crime: चंदन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी है 'बादशाह', सभी पांच शूटरों की हुई पहचान; वारदात के बाद बाइक पर पिस्टल लहराते दिखे हमलावर (Watch Video)

Happy Birtday Ishan Kishan: 27 के हुए ईशान किशन, बिहार के लाल से टीम इंडिया के धाकड़ क्रिकेटर तक का सफर, जानिए करियर के टॉप 5 धमाकेदार पारियों और सभी फॉर्मेट का स्टैट्स के बारे में

Kal Ka Mausam, 18 July 2025: कल देश के इन राज्यों में बारिश की संभावना, जानिए कैसा रहेगा मौसम

\