तीन तलाक पर नीतीश कुमार के विरोध पर अजय आलोक बोले- क्या मुस्लिम महिलाएं दूसरे ग्रह से आई हैं?

जेडीयू के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे चुके अजय आलोक ने ट्वीट कर लिखा, 'आप सब ये सवाल मुझसे क्यों कर रहे हो कि नीतीश जी जो महिला सशक्तिकरण के लिए क्या नहीं करते जैसे नौकरी में आरक्षण, शराबबंदी, कन्या योजना इत्यादि वो नीतीश कुमार जी तीन तलाक का विरोध क्यों कर रहे हैं? क्या मुस्लिम महिलायें दूसरे ग्रह से आयी हैं? ये जवाब सिर्फ जेडीयू देगा.'

अजय आलोक और नीतीश कुमार (Photo Credits- ANI/PTI)

हाल ही में जनता दल युनाइटेड (JDU) के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे चुके अजय आलोक (Ajay Alok) ने बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. अजय आलोक ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, 'आप सब ये सवाल मुझसे क्यों कर रहे हो कि नीतीश जी जो महिला सशक्तिकरण के लिए क्या नहीं करते जैसे नौकरी में आरक्षण, शराबबंदी, कन्या योजना इत्यादि वो नीतीश कुमार जी तीन तलाक (Triple Talaq) का विरोध क्यों कर रहे हैं? क्या मुस्लिम महिलायें दूसरे ग्रह से आयी हैं? ये जवाब सिर्फ जेडीयू देगा.' ज्ञात हो कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने कहा है कि वह तीन तलाक के मुद्दे पर राज्यसभा (Rajya Sabha) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का समर्थन नहीं करेगी.

जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के मंत्री श्याम रजक ने कहा था कि तीन तलाक एक सामाजिक मुद्दा है और इसे सामाजिक स्तर पर समाज के द्वारा सुलझाया जाना चाहिए. इसके पहले नीतीश कुमार ने सार्वजनिक तौर पर तीन तलाक विधेयक का विरोध किया था. बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक देने की प्रथा को समाप्त करने से संबंधित विवादास्पद विधेयक को 21 जून को लोकसभा में अपने पहले विधेयक के रूप में पेश किया था. यह भी पढ़ें- बिहार: अजय आलोक ने JDU के प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, ममता बनर्जी की आलोचना से नाराज थे CM नीतीश!

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में तीन तलाक विधेयक को लोकसभा ने मंजूरी दी थी. लेकिन यह राज्यसभा में पारित नहीं हो सका था. मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2019 को संसद के दोनों सदनों की मंजूरी मिल गई तो यह इस संबंध में लाए गए अध्यादेश की जगह ले लेगा.

एजेंसी इनपुट

Share Now

\