Gujarat New CM: भूपेंद्र पटेल बने गुजरात के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने दिलाई शपथ
भूपेंद्र पटेल ने सीएम पद की ली शपथ (Photo Credits ANI)

Gujarat New CM: विजय रुपाणी के गुजरात के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद रविवार को भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) को बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई. उनके शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. शाह ने भूपेंद्र पटेल को सीएम पद की शपथ लेने के बाद उनके बधाई दी हैं. भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण में बीजेपी के अन्य नेताओं के साथ ही बीजेपी शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत मौजूद रहे.

वहीं इसके पहले पटेल को बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने रविवार को राज्य के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान भूपेंद्र पटेल ने राज्य में सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया था. राज्यपाल से मुलाक़ात के दौरान पटेल के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष सी.आर.पाटिल,  केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी के अन्य नेता साथ में मौजूद थे. यह भी पढ़े: Gujarat: डिप्टी सीएम नितिन पटेल बोले- मैं नाराज नहीं हूं, बीजेपी का कार्यकर्ता हूं और रहूंगा चाहे कोई पद मिले या नहीं

भूपेंद्र पटेल बने गुजरात के नए सीएम:

फिलहाल राज्य में सरकार चलने के लिए अभी सिर्फ भूपेंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं कहा जा रहा हैं कि मंत्रियों के नामों पर चर्चा किये जाने के बाद जल्द ही उन्हें शपथ दिलाई जायेगी.

बता दें कि दो दिन पहले विजय रूपाणी को सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री की रेस में नितिन पटेल, केंद्रीय मनसुख मांडविया समेत समेत कई बीजेपी के नेता रेस में थे. लेकिन बीजेपी की टिकट पर पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल पर भरोसा जताते हुए उनके हाथों में राज्य की कमान सौंपने को लेकर फैसला लिया. बीजेपी के इस फैसले के बाद भूपेंद्र पटेल रूपाणी की जगह राज्य के नए सीएम होंगे.