Gujarat New CM: भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राज्य में विधानसभा चुनाव से एक साल पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद बीजेपी की विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल को राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर चुनाव गया है.

गुजरात के नए सीएम होंगे भूपेंद्र पटेल (Photo Credits Twitter)

गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay Rupani) ने राज्य में विधानसभा चुनाव से एक साल पहले अपने पद से शनिवार को इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद कल से ही गुजरात में गहमागहमी चल रही थी कि राज्य की कमान बीजेपी किसके हाथों में सौंपती हैं. क्योंकि कल तक मुख्यमंत्री की रेस में नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, भूपेंद्र पटेल समेत कई नेता थे. लेकिन गांधीनगर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में रविवार को सभी कयासों पर विराम लग गया. बीजेपी ने विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुना हैं. रुपाणी के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य का अगला मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) होंगे.

हालांकि ये नाम लोगों को चौकाने वाला हैं. क्योंकि कल तक सीएम की रेस में सबसे आगे नितिन पटेल और मनसुख मांडविया का नाम आगे चल रहा था. लेकिन बीजेपी की विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर सहमति बनी है. वहीं इसके पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए कार्यवाहक सीएम मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, नितिन पटेल, मनसुख मांडविया, भूपेंद्र पटेल के साथ ही पार्टी के दूसरे अन्य नेता शामिल हुए. बैठक में राज्य की कमान किसके हाथों में सौंपी जाए. सभी नेताओं ने भूपेंद्र पटेल का नाम आगे रखा गया. जिस पर सभी विधायकों के रजामंदी के बाद पार्टी ने अधिकारिक रूप से नितिन पटेल को विधायक दल का नेता चुनने के बाद राज्य की कमान उनके हाथों में सौपने की घोषणा की. यह भी पढ़े: Vijay Rupani Resigns: विजय रुपाणी के इस्तीफ़ा देने के बाद विपक्षी दल के नेता ने कहा- जनता ने BJP सरकार को हटाने का ठान लिया है

 

बता दें कि विजय रूपाणी ने 7 अगस्त 2016 को राज्य का मुख्यमंत्री पद ग्रहण किया और वह गुजरात विधानसभा में राजकोट (पश्चिम) का प्रतिनिधित्व करते हैं. भगवा पार्टी ने गुजरात में नौ दिवसीय राज्यव्यापी कार्यक्रम आयोजित किया, पिछले महीने ही रूपाणी के पांच साल के कार्यकाल का जश्न मनाया गया था. लेकिन शनिवार को अचानक से अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

Share Now

\