CAA पर बवाल: बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव बोले- विशेष अभियान चलाएगी हमारी पार्टी, 3 करोड़ से ज्यादा परिवारों से करेंगे संपर्क

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भारतीय जनता पार्टी अगले कुछ दिनों में विशेष अभियान की शुरुआत करेगी. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने शनिवार को कहा कि हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि आने वाले 10 दिनों में हम एक विशेष अभियान शुरू करेंगे और नागरिकता संशोधन कानून के लिए तीन करोड़ से अधिक परिवारों से संपर्क करेंगे.

भूपेंद्र यादव (Photo Credits: ANI)

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अगले कुछ दिनों में विशेष अभियान (Special Campaign) की शुरुआत करेगी. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) ने शनिवार को कहा कि हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि आने वाले 10 दिनों में हम एक विशेष अभियान शुरू करेंगे और नागरिकता संशोधन कानून के लिए तीन करोड़ से अधिक परिवारों से संपर्क करेंगे. उन्होंने बताया कि हम 250 से अधिक स्थानों पर इस कानून के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भूपेंद्र यादव ने कहा कि विपक्ष द्वारा भ्रम और झूठ की राजनीति की जा रही है, उसका हम जवाब देंगे. उन्होंने बताया कि इस कानून के पक्ष में हम हर जिले में रैली और सभा करेंगे. 250 से ज्यादा स्थानों पर पार्टी पत्रकार वार्ता करेगी. यह भी पढ़ें- बिहार: नीतीश कुमार का दोहरा सियासी चेहरा, नागरिकता संशोधन कानून के साथ और NRC के खिलाफ.

भूपेंद्र यादव ने कहा कि आज देश के 1101 शिक्षाविदों ने अपने हस्ताक्षर के द्वारा नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया है. अनेकों विश्वविद्यालयों से इस संदर्भ में पत्र प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी का मानना है कि नागरिकता संशोधन कानून के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धार्मिक प्रताड़ना के शिकार हुए अनेकों लोगों को नई आशा, विश्वास, सुरक्षा, आस्था, गरिमापूर्ण जीवन देने का मार्ग प्रशस्त हुआ है.

Share Now

\