भोपाल: राहुल गांधी आज करेंगे लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद, किसानों के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर साधेंगे निशाना

राहुल यहां किसानों की रैली को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इस रैली में प्रदेश भर से करीब 2 लाख किसान शामिल होंगे. शहर के जंबूरी मैदान से राहुल किसानों के साथ संवाद करने के साथ-साथ उन्हें संबोधित करेंगे. रैली की जगह पर बड़ी संख्या में राहुल के पोस्टर लगाए गए हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credit-PTI)

लोकसभा चुनावों की तारीख नजदीक आने के साथ-साथ सभी राजनैतिक पार्टियां एक्टिव हो चुकी हैं. इसी कड़ी मध्यप्रदेश में सत्ता में आई कांग्रेस राज्य में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है ताकि इसका सीधा फायदा आम चुनावों में देखने को मिले. इस सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार को राजधानी भोपाल का चुनावी दौरा कर रहें हैं. राहुल यहां किसानों की रैली को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इस रैली में प्रदेश भर से करीब 2 लाख किसान शामिल होंगे. शहर के जंबूरी मैदान से राहुल किसानों के साथ संवाद करने के साथ-साथ उन्हें संबोधित करेंगे. रैली की जगह पर बड़ी संख्या में राहुल के पोस्टर लगाए गए हैं.

इस रैली में किसान राज्य सरकार द्वारा 'जय किसान ऋण माफी योजना' लागू करने के लिए राहुल गांधी का अभिनंदन करेंगे. 'जय किसान ऋण माफी योजना' के तहत करीब 55 लाख किसानों के दो लाख रुपये के कर्ज को माफ करने का फैसला किया. इस पर लगभग 50,000 करोड़ रुपये खर्च आएगा और 22 फरवरी से किसानों के खाते में राशि भेजी जाएगी. सूत्रों की मानें तो इस दौरान बीजेपी के कई बागी विधायक कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस की ओर से भी बीजेपी के कई नेताओं के संपर्क में होने के दावे किए जा रहे हैं. यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने बीजेपी को दिया चैलेंज, कहा- एक बार मोदी जी से मेरी डिबेट करा दो, भाग जाएंगे, डरपोक आदमी हैं, देखें VIDEO

इस रैली में कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित पार्टी के अन्य नेता भी शामिल होंगे. बता दें कि राहुल गांधी की इस रैली से पहले पार्टी के पोस्टर चर्चा का विषय रहे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के स्वागत में लगाए गए होर्डिग में उन्हें 'रामभक्‍त' (Ram bhakt) बताया गया है और कमलनाथ को 'हनुमान (CM Kamal Nath) और गो भक्‍त' बताया गया है. राहुल के स्वागत में राजधानी के कई हिस्सों में होर्डिग और पोस्टर लगाए गए हैं. कांग्रेस के प्रदेश दफ्तर केबाहर लगा एक होर्डिग खासा चर्चा में है. जिसे पता चलता है कि अब कांग्रेस भी राम मंदिर मुद्दे को भुनाने में जुट गई है.

Share Now

\