भिवंडी लोकसभा सीट: बीजेपी के कपिल पाटिल और कांग्रेस के सुरेश तावड़े के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें सीट का पूरा इतिहास

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण 29 अप्रैल को महाराष्ट्र के 17 लोकसभा सीटों में महाराष्ट्र के भिवंडी सीट पर भी वोट डालें जाएंगे. इस सीट से इस बात बीजेपी ने कपिल पाटिल वहीं कांग्रेस ने पूर्व सांसद सुरेश तावड़े को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है.

भिवंडी लोकसभा सीट (Photo Credits: File Photo)

Bhiwandi Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को महाराष्ट्र के 17 लोकसभा सीटों में भिवंडी सीट (Bhiwandi Lok Sabha Seat) पर भी वोट डालें जाएंगे. शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के तहत इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने वर्त्तमान सांसद कपिल पाटिल (Kapil Patil) को एक बार फिर से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं एनसीपी- कांग्रेस के गठबंधन के तहत यह सीट कांग्रेस के खाते में जाने पर कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से कांग्रेस ने पूर्व सांसद सुरेश तावड़े (Suresh Taware) को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं इन दोनों उम्मीदवारों को पटखनी देने के लिए वंचित बहुजन आघाडी (VBA) ने अरुण सावंत (Arun Sawant) को चुनाव मैदान में उतारा है.

बता दें कि महाराष्ट्र की भिवंडी लोकसभा सीट परिसीमन के बाद 2008 में अस्तित्व में आई थी. इसके बाद यहां पहला चुनाव 2009 में हुआ. इस सीट से कांग्रेस नेता सुरेश तावरे ने जीत हासिल की थी. लेकिन 2014 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सुरेश तावरे को इस सीट से टिकट ना देकर विश्वनाथ पाटिल को चुनाव मैदान में उतारा था . मोदी लहर के चलते वे चुनाव जीत नहीं सके. इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार कपिल पाटिल कमल खिलाते हुए हुए जीत गए. इस सीट से मनसे भी अपने उम्मदीवार ने सुरेश महात्रे को चुनाव मैदान में उतारा था. जो वे तीसरे स्थान पर थे. यह भी पढ़े: सोलापुर लोकसभा सीट: जानें 2019 के उम्मीदवार, मौजूदा सांसद, मतदान की तारीख और चुनाव परिणाम

2014 में इस प्रत्याशी को इतने मिले वोट:

शिवसेना- कपिल पाटिल- 4,11,070

कांग्रेस- विश्वनाथ पाटिल-3,01,620

मनसे- सुरेश महात्रे- 93,647

कुल विधानसभा सीट:

भिवंडी लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं. जिसमें भिवंडी ग्रामीण, भिवंडी ईस्ट ,भिवंडी वेस्ट, कल्याण वेस्ट, मुर्बाद , शाहपुर, विधानसभा सीट शामिल है. भिवंडी ग्रामीण और भिवंडी ईस्ट विधानसभा सीट पर शिवसेना का कब्जा है. तो भिवंडी वेस्ट, कल्याण वेस्ट और मुर्बाद पर बीजेपी का राज है. वहीं शाहपुर सीट पर एनसीपी काबिज है.

बता दें कि महाराष्ट्र के कुल 48 लोकसभा सीटों में अंतिम चरण में 29 अप्रैल को बचे हुए 17 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इन लोकसभा सीटों में नंदुरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शीरूर और शिरडी शामिल हैं.

Share Now

\