Hathras Gangrape Case: हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म पर भीम आर्मी नेता चंद्रशेखर आजाद ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- 5 बजे आ रहा हूं इंडिया गेट
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर: हाथरस में 19 साल की युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या (Rape and Murder) के मामले में पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है. वहीं इस मामले पर तमाम विपक्षी पार्टियों ने यूपी सरकार को कटघड़े में खड़ा कर दिया है. भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. गांधी जयंती के मौके पर चन्द्रशेखर आजाद ने कहा, "प्रधानमंत्री जी कब तक आप चुप रहेंगे, हम आ रहें है इंडिया गेट. आपसे जवाब मांगने. चन्द्रशेखर आजाद ने एक वीडियो संदेश के जरिये प्रधानमंत्री पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि, भारत के प्रधानमंत्री कहते हैं कि दलितों को मत मारो, चुनाव से पहले वह दलितों के पैर धोते हैं और नारा देते हैं 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ'. जिस उत्तर प्रदेश से चुनकर सदन में गए, उसी उत्तर प्रदेश के हाथरस की बेटी के साथ हैवानियत होती है. उसकी हड्डी तोड़ी जाती है, उसकी जीभ काट दी जाती है. रेप और उसका कत्ल होता है वहीं उसके शव को कचरे की तरह जलाया जाता है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने हाथरस में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ हुए व्यवहार की आलोचना की, कहा- विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है योगी सरकार

उत्तर प्रदेश में मानवता शर्मसार होती है उसके परिवार को बंधक बना लिया जाता है, प्रशासन द्वारा धमकी दी जाती है. तब प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं बोलते हैं. ना प्रधानमंत्री को उस पीड़िता के परिवार की चीखें सुनाई देती है, कब तक आप चुप रहेंगे प्रधानमंत्री जी? आपको जवाब देना पड़ेगा.

आज शाम 5:00 बजे हम लोग आ रहे हैं इंडिया गेट. आप से जवाब मांगने. आप की चुप्पी बेटियों के लिए खतरा है. आपको बोलना पड़ेगा आपको जवाब देना पड़ेगा आपको न्याय करना पड़ेगा. हालांकि इंडिया गेट के आस पास पुलिस प्रसाशन ने धारा 144 लगा दी है. किसी तरह से लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है.