भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद आज बुलंदशहर में रैली को करेंगे संबोधित, UP उपचुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की करेंगे शुरुआत
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Photo Credits: ANI)

बुलंदशहर, 25 अक्टूबर: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) अपने उम्मीदवार हाजी यामीन के समर्थन के साथ बुलंदशहर में रविवार को रैली को संबोधित करके आगामी उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. इस रैली से भीम आर्मी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चुनावी आगाज को चिह्न्ति करेगा. गौरतलब है कि यह पार्टी राज्य में दलितों के बीच एक ताकत के रूप में उभरा है.

नुमाइश मैदान में आयोजित होने वाली रैली में 20,000 से अधिक समर्थकों के शामिल होने की संभावना है. भीम आर्मी (Bhim Army) के कार्यकर्ता समर्थन जुटाने और रैली में बड़े पैमाने पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए घर-घर जाकर मुहिम में शामिल होने की अपील कर रहे हैं. बुलंदशहर सीट भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक वीरेंद्र सिरोही के पास थ. हालांकि मार्च में उनकी मृत्यु के बाद यह सीट खाली है.

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को दी दशहरे की शुभकामनाएं, कहा- मयार्दा में रहकर मना रहे त्योहार, इसलिए कोरोना से लड़ाई में होगी जीत

भाजपा ने दिवंगत विधायक की पत्नी ऊषा सिरोही को मैदान में उतारा है, वहीं राष्ट्रीय लोकदल-समाजवादी पार्टी ने संयुक्त उम्मीदवार प्रवीण कुमार के नाम की घोषणा की है. बहुजन समाज पार्टी ने शमसुद्दीन रायन को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस (Congress) के उम्मीदवार सुशील चौधरी हैं. यह उपचुनाव सात सीटों के लिए 3 नवंबर को होने वाले हैं.

चंद्रशेखर ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि उनकी पार्टी 'आजाद समाज पार्टी' के नाम के साथ राजनीति में उतरेगी, जबकि भीम आर्मी संगठन के रूप में काम करना जारी रखेगी. वह हाल ही में बिहार की यात्रा पर गए थे, जहां उन्होंने पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के साथ गठबंधन किया था और चुनावी प्रचार करते देखे गए थे.