पूर्वोत्तर के राज्यों में बीजेपी को बढ़त: आईएएनएस-सीवोटर एग्जिट पोल

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) छोटे व पूर्वोत्तर के राज्यों में जीत की ओर जाती दिख रही है. आईएएनएस-सीवोटर के एग्जिट पोल में यह अनुमान लगाया गया है कि इन जगहों पर भाजपा और उसके सहयोगी विरोधी संप्रग पर भारी पड़ सकते हैं.

बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) छोटे व पूर्वोत्तर के राज्यों में जीत की ओर जाती दिख रही है. आईएएनएस-सीवोटर के एग्जिट पोल में यह अनुमान लगाया गया है कि इन जगहों पर भाजपा और उसके सहयोगी विरोधी संप्रग पर भारी पड़ सकते हैं.

आईएएनएस-सीवोटर के एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा और इसके सहयोगी दल सिक्किम (Sikkim), त्रिपुरा (Tripura) और मणिपुर (Manipur) जैसे राज्यों और दादर एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव जैसे केंद्रशासित राज्यों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: तृणमूल कांग्रेस सांसद मुनमुन सेन ने कहा- कोलकता झड़प हिंसा का एक छोटा हिस्सा

एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपानीत राजग को अंडमान एवं निकोबार, दादर नागर हवेली, दमन एवं दीव, नागालैंड और सिक्किम की एक-एक सीट पर जीत हासिल होगी. राजग को त्रिपुरा और मणिपुर में भी कांग्रेसनीत संप्रग पर बढ़त रहेगी जहां दो-दो संसदीय सीट हैं. संप्रग को पुडुचेरी, लक्षद्वीप और जम्मू एवं कश्मीर में सफलता मिलने की उम्मीद है.

Share Now

\