राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, बेरोजगारी भत्ता से लेकर हर जिले में योग भवन का वादा

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान में 7 दिसंबर को वोट डालें जाएंगे. इस चुनाव में जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.

बीजेपी ने जारी की घोषणा पत्र (Photo Credits ANI)

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान में 7 दिसंबर को वोट डालें जाएंगे. इस चुनाव में जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस ख़ास मौके पर सीएम वसुंधरा राजे (CM Vasundhara Raje के अलावा केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Finance minister Arun Jaitley) और प्रकाश जावड़ेकर (Union minister Prakash Javadekar)भी मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने इस घोषणा पत्र को राजस्थान गौरव संकल्प 2018 का नाम दिया है.

भारतीय जतना पार्टी के इस घोषणा पत्र में कहा गया है कि दोबारा से राज्य में सत्ता में आने के बाद सरकार किसानों के लिए ऋण राहत आयोग बनाएगी. इसके अलावा राज्य में हर साल 30 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. बीजेपी के इस घोषणा पत्र में 250 करोड़ रुपये का किसानों के लिए ग्रामीण स्टार्ट अप फंड बनाने का भी वादा किया है. इसके साथ ही घोषणा पत्र में बेरोजगारों को 5 हजार रुपए का भत्ता दिए जाने को लेकर भी वादा किया गया है. यह भी पढ़े: राजस्थान चुनाव 2018: कांग्रेस ने जारी की 152 उम्मीदवारों की पहली सूची, पायलट टोंक से तो गहलोत सरदारपुरा से उतरेंगे मैदान में

बीजेपी के घोषण पत्र में जो एक बड़ा वादा किया गया है वह यह है कि सरकार अगले पांच सालों में 50 लाख जॉब प्राइवेट सेक्टर में पैदा करेगी. जिससे राजस्थान के युवाओं को रोजगार मिलेगा. घोषण पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि राज्य में बीजेपी की सरकार आने के बाद हर जिले में  योग भवन बनाया जायेंगा.

वहीं इस खास मौके पर सीएम वसुंधरा राजे ने राजस्थान में अपने पांच साल के कार्यकाल का ब्योरा भी दिया और उन्होंने कहा कि पांच साल पहले चुनाव के दौरान उनकी पार्टी ने लोगों से जो वादा किया था उस वादे को उनकी सरकार ने 95 पूरा किया है.

Share Now

\