दिल्ली और हरियाणा में बीजेपी बढ़त की ओर अग्रसर
पीएम मोदी (Photo Credits-Facebook)

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) दिल्ली (Delhi) और हरियाणा (Haryana) में बढ़त की ओर अग्रसर है. एक एक्जिट पोल में यह बात कही गई है. इंडिया टुडे-एक्सिस इंडिया एक्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में भाजपा ने सभी सात सीटें जीती थी और इस बार वह इसमें से छह सीटें बरकरार रख सकती है.

आम आदमी पार्टी (आप) को जहां एक भी सीट नहीं मिलेगी, वहीं कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है. एक्जिट पोल के मुताबिक, हरियाणा में भाजपा को आठ से 10 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस अधिकतम दो सीटें जीत सकती है.

यह भी पढ़ें- Loksabha Elections 2019: टीआरएस नेता केटीआर का बड़ा बयान, कांग्रेस-बीजेपी दोनों को नहीं मिलेगा बहुमत

2014 में राज्य में भाजपा ने 10 लोकसभा सीटों में से सात सीटें जीती थी. कांग्रेस को एक और इनेलो को दो सीटें मिली थीं. दिल्ली और हरियाणा में मतदान 12 मई को छठे चरण में हुआ था. मतगणना 23 मई को होगी.