कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली: प्रियंका गांधी का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला- मोदी है तो महंगाई, बेरोजगारी मुमकिन है
प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, आज देश में बदहाली पसर चुकी है. अर्थव्यवस्था को इस सरकार ने नष्ट कर दिया है. बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है. मोदी है तो 100 रुपये प्याज मुमकिन है. 4 करोड़ नौकरी नष्ट होना मुमकिन है.
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी आर्थिक मंदी, किसान विरोधी नीतियों, बेरोजगारी, महिलाओं के खिलाफ हिंसा और संविधान पर हमले को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली कर रही है. जिसका नाम 'भारत बाचाओ' रैली है. इसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. इस रैली में हिस्सा लेने के लिए देश के कोने-कोने से लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता रामलीला मैदान पहुंचे हैं. रैली में प्रियंका गांधी और पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, आज देश में बदहाली पसर चुकी है. अर्थव्यवस्था को इस सरकार ने नष्ट कर दिया है. बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है. उद्योग खत्म हो रहे हैं. नोटबंदी ने जनता की कमर तोड़ दी. इस सरकार में अपराधियों का बोलबाला है. अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन सरकार अपनी धुन में है.
यहां सुने प्रियंका गांधी का भाषण-
मोदी है तो मुमकिन है पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, बीजेपी है तो 4 करोड़ नौकरियां नष्ट हैं. फिर भी हर बस स्टॉप हर इश्तेहार में मोदी मुमकिन है. मोदी है तो 100 रुपये प्याज मुमकिन है. 4 करोड़ नौकरी नष्ट होना मुमकिन है. बीजेपी के 6 सालों के राज के बाद जीडीपी पाताल पर है. छोटा व्यापारी नाखुश है.
प्रियंका गांधी ने कहा, 'इस सरकार में महंगाई-बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. बीजेपी है तो महंगाई भी मुमकिन है. प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं और ये सब इस सरकार की विफलता का सबूत है.' नागरिकता संशोधन कानून पर बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, 'नागरिकता संशोधन कानून विभाजन की वजह बनेगा. आवाज नहीं उठाई तो विभाजन होगा.'
प्रियंका गांधी ने कहा, भारत देश आंदोलन से पैदा हुआ देश है, विश्व के सबसे बड़े साम्राज्य को हराने के लिए अहिंसा और प्रेम की शक्ति का इस्तेमाल किया. यह प्रेम, अहिंसा और भाईचारे का देश है. देश प्यारा है तो आवाज उठाएं.'
भारत बचाओ रैली में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा, 'मोदी सरकार ने महज 6 महीने में अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया. इस सरकार के मंत्रियों को कुछ पता नहीं है. कल वित्त मंत्री ने कहा कि सब कुछ ठीक है, हम दुनिया में सबसे ऊपर हैं. सिर्फ एक बात उन्होंने नहीं कही और वो ये है कि अच्छे दिन आने वाले हैं.'