Bhandara-Gondia, Palghar Gram Panchayat Elections result: कल होगी मतगणना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रशासन की ओर से मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. काउंटिंग स्टेशन में भी सुरक्षा कड़ी की गई है.
महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया और पालघर में हुए ग्रामपंचायत चुनाव के नतीजे सोमवार को घोषित किए जाएंगे. वहां 27 तारीख को मतदान हुआ था. भंडारा-गोंदिया और पालघर के साथ राज्य के 31 जिलों में चुनाव हुए थे जिनके नतीजे 28 तारीख को घोषित किए गए थे मगर भंडारा-गोंदिया और पालघर में लोकसभा का उपचुनाव होने की वजह से नतीजे घोषित नहीं किए गए. इन चुनावों में 82 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. पालघर और भंडारा में वोटिंग सुबह 7.30 बजे शुरू हुई और शाम 5.30 तक चली. वहीं, गोंदिया में केवल 3 बजे तक मतदान हुआ.
प्रशासन की ओर से मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. काउंटिंग स्टेशन में भी सुरक्षा कड़ी की गई है. बहरहाल, इन चुनावों में महाराष्ट्र के सभी बड़ी पार्टियों के बीच मुख्य मुकाबला है. इन दोनों जिलों में हाल ही में लोकसभा के उपचुनाव हुए थे. भंडारा-गोंदिया में एनसीपी ने तो वहीं, पालघर में बीजेपी ने बाजी मारी. पालघर में बीजेपी और शिवसेना के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. वहां बीजेपी के राजेंद्र गावित 29,572 वोटों से चुनाव जिते थे.
बात कि जाए महाराष्ट्र के स्थानीय चुनावों की तो यहां बीजेपी मजबूती से उभरी है. राज्य की महानगरपालिका हो या फिर पंचायत चुनाव सभी में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. महाराष्ट्र का ग्रामीण इलाका जिसे कांग्रेस-एनसीपी का गढ़ समझा जाता था वहां बीजेपी ने सेंध लगाई है.