हैदराबाद. तेलंगाना के भैंसा इलाके में दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष के बाद सोमवार-मंगवार की रात यानि 13 से 15 जनवरी तक धारा 144 लगाने का फैसला प्रशासन ने किया हुआ है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार रविवार को दो समूहों के बीच हिंसक झड़क के बाद हमलावरों ने इलाके में स्थित 13 घरों और 26 वाहनों को आग लगा दी थी. जिससे इलाके में तनाव बना हुआ है. इस बीच इस मामले पर एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी (MP from Hyderabad Asaduddin Owaisi) की प्रतिक्रिया सामने आयी है. ओवैसी ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
एआईएमआईएम चीफ ने आगे कहा कि मैं मांग करता हूं कि जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही मैं भैंसा के लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह करता हूं. भैंसा इलाके में दो समूहों के बीच हुए हिंसक झड़प में तीन पुलिस अधिकारियों सहित 11 लोग घायल हुए थे. यह भी पढ़े-JNU हिंसा पर बोले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, नकाबपोशों को मिला था उपर से ग्रीन सिग्नल- मामले की हो जांच
ANI का ट्वीट-
Asaduddin Owaisi, on violence in Telangana's Bhainsa: Yesterday's incident is condemnable. I demand the CM to take action against all culprits. I also demand him to provide compensation to everyone who suffered losses. I appeal to the people of Bhainsa to maintain peace. (13.01) https://t.co/Ys4vVnx2fg
— ANI (@ANI) January 14, 2020
मीडिया से बातचीत में असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अप्रत्यक्ष रूप से वोट खरीदने का आरोप लगाया है. ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस के पास बहुत पैसा है, उन्हें रेट बढ़ाना चाहिए, क्योंकि अब मेरी (वोट) कीमत 2000 रुपये नहीं है.