Bhai Dooj 2019: पीएम मोदी ने भाई दूज पर देशवासियों को दी बधाई
पीएम मोदी ने भाई दूज पर देश वासियों को दी बधाई (Photo Credits: PTI/Wikimedia Commons)

Bhai Dooj 2019: देश में आज भाई-बहन के स्नेह और प्यार का प्रतीक भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है. इस खुशी के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी ट्विटर पर ट्वीट करते हुए देश वासियों को भाई दूज की बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'भाई-बहन के स्नेह और प्यार के प्रतीक पर्व भाई दूज पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. यह पावन-पुनीत अवसर आपसी रिश्तों को और प्रगाढ़ करे.

जानें क्या है भाई दूज का कथा:

पुराणों के अनुसार सूर्यदेव की पत्नी छाया के गर्भ से दो बच्चे यमराज और यमुना का जन्म हुआ था. यमराज और यमुना भाई-बहन थे. यमुना चाहती थीं कि यमराज उनके घर पर आए, लेकिन यमराज काम की व्यस्तता के वजह से उनके यहां नहीं जा पाते थे. एक दिन कार्तिक शुक्ल द्वितीया को यमराज बिना किसी पूर्व संदेश के अपनी बहन यमुना के यहां मिलने के लिए पहुंच गए. अपनी भाई को देख यमुना भाव-विभोर हो गई.

यमुना ने खुशी मन से यमराज देव का स्वागत-सत्कार किया और उन्हें भोजन कराए. भोजन के पश्चात यमराज ने बहन यमुना से कोई भी वरदान मांगने को कहा. इसपर उनकी बहन यमुना ने कहा कि आप प्रतिवर्ष इस दिन मेरे यहां भोजन करने आया करेंगे तथा इस दिन जो बहन अपने भाई को टीका करके भोजन खिलाए उसे आपका भय न रहे. इस वरदान को सुनकर यमराज देव ने 'तथास्तु' बोलकर हर वर्ष आने का वादा कर अपने स्थान यमपुरी चले गए. यह भी पढ़ें- Bhai Dooj 2019: इस साल भाई दूज पर क्या करें और कैसे करें भाई का तिलक

भाई-बहन का यह पर्व तब से मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन जो भी भाई यमुना नदी में स्नान करने के पश्चात पूरी श्रद्धा के साथ अपनी बहन के यहां जाता है और आतिथ्य स्वीकार करता है उसे अपने जीवन में कभी भी यमराज का भय नहीं रहता है.