'भगवंत मान मेरे खून का प्यासा...', गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेता सुखपाल ने पंजाब CM पर लगाए आरोप

सुखपाल खैरा ने पंजाब सीएम भगवंत मान पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में विपक्ष को पूरी तरह खत्म करना चाहती है. पंजाब पुलिस गुंडों की तरह काम कर रही है.

(Photo Credit : Twitter)

Punjab Congress Leader Sukhpal Khaira Arrested: पंजाब कांग्रेस के विधायक सुखपाल खैरा को पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस की टीम ने खैरा के चंडीगढ़ वाले घर पर रेड के बाद गिरफ्तारी की. मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस की टीम उन्हें जलालाबाद लेकर गई है और ये गिरफ्तारी 2015 के एक पुराने केस में की गई है.

सुखपाल खैरा ने पंजाब सीएम भगवंत मान पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में विपक्ष को पूरी तरह खत्म करना चाहती है. पंजाब पुलिस गुंडों की तरह काम कर रही है. भगवंत मान मेरे खून का प्यासा है. Punjab Politics: पंजाब में AAP और कांग्रेस में जबरदस्त घमासान, 'INDIA' गठबंधन पर पड़ेगा खैरा की गिरफ्तारी का असर?

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने इस गिरफ्तारी को लेकर पंजाब सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा जी की गिरफ्तारी में राजनीतिक प्रतिशोध की बू आती है, यह विपक्ष को डराने की कोशिश है और एक चाल है.पंजाब की आम आदमी पार्टी वाली सरकार मूल मुद्दों से ध्यान भटका रही है. हम सुखपाल खैरा के साथ मजबूती से खड़े हैं और इस लड़ाई को तार्किक निष्कर्ष तक ले जाएंगे.'

2015 के ड्रग्स मामले में हुई गिरफ्तारी

सुखपाल खैरा पर जलालाबाद पुलिस की कार्रवाई 2015 फाजिल्का (पंजाब) ड्रग्स तस्करी मामले से संबंधित है, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों ने अंतरराष्ट्रीय तस्करों के एक गिरोह से 1,800 ग्राम हेरोइन, 24 सोने के बिस्कुट, दो हथियार, 26 कारतूस और दो पाकिस्तान सिम कार्ड जब्त किए थे. पंजाब पुलिस ने खैरा की गिरफ्तारी को इसी ड्रग्स मामले से जोड़ा है. खैरा पर आरोप है कि वह अपने पर्सनल सेक्रेटरी के फोन से तस्करों से बात किया करते थे.

 

Share Now

\