पंजाब पुलिस ने कांग्रेस के MLA सुखपाल सिंह खैरा को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. उधर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा का दावा कि AAP के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं, पंजाब की आप सरकार जल्द गिरा सकते हैं. पंजाब में आप और कांग्रेस के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिल रही है. जबकि दोनों ही दल 'INDIA' गठबंधन का हिस्सा है. ऐसे में विपक्षी गठबंधन पर इसका असर पड़ सकता है.
सुखपाल सिंह खैरा को चंडीगढ़ से गिरफ्तारी आप और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. कांग्रेस ने मान सरकार पर जमकर हमला बोला है. एक ट्वीट में कांग्रेस ने कहा- 'अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के चेयरमैन सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी, सत्ता के दुरुपयोग और प्रतिशोध का एक सबूत है. अन्याय के खिलाफ उनकी बुलंद आवाज़ को दबाने की इस ओछी साजिश के ख़िलाफ़ उनके साथ पूरा कांग्रेस परिवार खड़ा है. हम झुकने को तैयार नहीं हैं, रुकने को तैयार नहीं हैं. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.' ये भी पढ़ें- Sukhpal Singh Khaira Video: कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा गिरफ्तार, पुलिस ने जबरन हाथ से छिना ग्लास, NDPS एक्ट में कार्रवाई
अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के चेयरमैन @SukhpalKhaira जी की गिरफ्तारी, सत्ता के दुरुपयोग और प्रतिशोध का एक सबूत है।
अन्याय के खिलाफ उनकी बुलंद आवाज़ को दबाने की इस ओछी साजिश के ख़िलाफ़ उनके साथ पूरा कांग्रेस परिवार खड़ा है।
हम झुकने को तैयार नहीं हैं, रुकने को तैयार नहीं हैं।…
— Congress (@INCIndia) September 28, 2023
आम आदमी पार्टी (AAP) और विपक्षी कांग्रेस दोनों ही I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन पंजाब में दोनों पार्टियां सीटों पर बंटवारा नहीं करेगी. यह बात कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) के बातों से साफ हो गया है.
उन्होंने दावा किया कि अगर कांग्रेस सभी 13 लोकसभा सीटें जीतती है तो सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली सरकार दो महीने भी नहीं चलेगी.
AAP सरकार गिरा देंगे- बाजवा
कांग्रेस नेता बाजवा ने आगे पंजाब की जनता से अपील की, ''हमें समर्थन दीजिए, मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि अगर 13 की 13 सीटें हमें जिताओगे तो ये सरकार (आप सरकार) दो महीने भी नहीं टिकेगी. क्योंकि मान सरकार के 32 के करीब विधायक मेरे संपर्क में हैं, 18 विधायक हमारे पास हैं, थोड़ा सा जो फर्क बचेगा हम और जोर लगाएंगे तो आप सरकार को गिरा देंगे.''
गिरफ्तारी और बयानबाजी कयास लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन से कभी भी बाहर आ सकती है. दोनों ही पार्टियां दिल्ली और पंजाब में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करने का ऐलान पहले ही कर चुकी है.