कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मुलाकात के बाद बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है. डॉक्टरों ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान कर दिया है. बता दें कि सूबे की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के बीच राज्य सचिवालय में बैठक हुई थी. बैठक में जूनियर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में उन्हें हो रही दिक्कतों से मुख्यमंत्री (Mamata Banerjee) को अवगत कराया था.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के स्वास्थ्य सचिव, राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और राज्य के अधिकारी, 31 जूनियर डॉक्टर बनर्जी के साथ बैठक में मौजूद रहे. केवल दो क्षेत्रीय न्यूज चैनलों को राज्य सचिवालय में बनर्जी और जूनियर डॉक्टरों के बीच हुई बैठक को कवर करने की अनुमति दी गई थी. यह भी पढ़े-पश्चिम बंगालः हड़ताली डॉक्टर्स ममता बनर्जी के साथ बातचीत को तैयार, कहा- जगह हम तय करेंगे
Junior doctors of NRS hospital, Kolkata announce that they are calling off the strike. pic.twitter.com/OGVbtToORH
— ANI (@ANI) June 17, 2019
Junior doctors of #NRSMedicalCollege & Hospital, Kolkata: We extend our heartfelt gratitude to the CM. After an enormous movement, the meeting and discussions with our CM met a logical end. Considering everything we expect the govt to solve the issues as discussed in due time. pic.twitter.com/QSF9NZc24E
— ANI (@ANI) June 17, 2019
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बैठक में कहा कि राज्य सरकार ने किसी भी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है. उन्होंने कहा कि हमने पर्याप्त कदम उठाए हैं, एनआरएस अस्पताल में हुई घटना में कथित तौर पर लिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया.
वहीं दूसरी तरफ बैठक में जूनियर डॉक्टरों के ज्वाइंट फोरम ने मुख्यमंत्री (Mamata Banerjee) से कहा, 'कहा काम करते हुए हमें डर लगता है, एनआरएस (NRS) के डॉक्टरों से मारपीट करने वालों को ऐसी सजा दी जाए जो दूसरों के लिए उदाहरण हो.'