कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भवानीपुर उपचुनाव (Bhabanipur Bypoll 2021) में रविवार सुबह चौथे चरण की मतगणना के बाद 12,435 मतों से आगे चल रही हैं. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) मुर्शिदाबाद की समसेरगंज और जांगीपुर सीटों पर भी आगे चल रही है. इन दोनों विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए भी मतगणना चल रही है. भवानीपुर सीट से बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका का आरोप- TMC विधायक ने जबरदस्ती बंद की वोटिंग मशीन
चौथे चरण की मतगणना के बाद आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट से टीएमसी की उम्मीदवार बनर्जी को 16,397 मत मिले हैं. उनकी करीबी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका टिबरेवाल को 3,962 मत जबकि माकपा के श्रीजीब बिस्वास को 315 मत मिले हैं.
#UPDATE | West Bengal CM Mamata Banerjee is leading BJP candidate Priyanka Tibrewal by 12,435 votes in Bhabanipur Assembly bypolls, as per Election Commission data
— ANI (@ANI) October 3, 2021
भवानीपुर में कुल 21 चरणों में मतगणना होगी. बनर्जी को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए यह चुनाव जीतना होगा. समसेरगंज में टीएमसी उम्मीदवार अमीरुल इस्लाम पांचवें चरण की मतगणना के बाद 3,768 मतों से आगे चल रहे हैं. उन्हें 19,751 मत मिले हैं जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के जैदुर रहमान को 15,983 मत मिले हैं.
जांगीपुर में टीएमसी प्रत्याशी जाकिर हुसैन दूसरे चरण की मतगणना के बाद 4,715 मतों से आगे चल रहे हैं. हुसैन को 9,213 मत मिले और उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सुजीत दास को 4,498 मत मिले हैं. इन सीटों पर मतदान 30 सितंबर को हुआ था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)