भोपाल 2 जुलाई: मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने अन्याय के खिलाफ छेड़े गए संघर्ष को धर्म बताया है. सिंधिया भोपाल में चौहान मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार समारोह में हिस्सा लेने के साथ दो दिन तक रहने वाले है. सिंधिया ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, 'अन्याय के खिलाफ छेड़ा गया संघर्ष ही धर्म है.'
ज्ञात हो कि राज्य में सिंधिया के कारण ही बीजेपी की सरकार बनी है. यही कारण है कि शिवराज मंत्रिमंडल में सिंधिया समर्थकों को पर्याप्त महत्व दिया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस सिंधिया पर कई तरह के आरोप लगा रही है. सिंधिया के इस ट्वीट को कांग्रेस के आरोपों का जवाब माना जा रहा है.
मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार आज को होने जा रहा है. इस विस्तार में भाजपा नए चेहरों को ज्यादा महत्व देने वाली है और कई वरिष्ठ नेताओं को मंत्रिमंडल से बाहर रखा जा सकता है. यही कारण है कि जिन नेताओं को बाहर रखा जाना है, उनसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने देर रात तक संवाद किया.