Kejriwal ki 5 Guarantee: आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज राज्य विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तहत हरियाणा के लिए 'केजरीवाल की 5 गारंटी' लॉन्च की. इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, संदीप पाठक और सुशील गुप्ता समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. इस मौके पर सुनीता केजरीवाल ने कहा कि कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था कि ये लड़का (अरविंद केजरीवाल) देश की राजधानी पर राज करेगा.
''ये कोई छोटी बात नहीं है, ये किसी चमत्कार से कम नहीं है. मुझे लगता है कि भगवान जरूर चाहते हैं कि वो कुछ करें. अरविंद जी ने जीरो से शुरुआत की, अपनी पार्टी बनाई और दिल्ली के सीएम बने.''
हरियाणा के लिए AAP ने लॉन्च की 'केजरीवाल की 5 गारंटी'
अरविंद केजरीवाल की
हरियाणा को5️⃣ गारंटी
1️⃣ हरियाणा को मुफ़्त और 24 घंटे बिजली 💡
2️⃣ सबको अच्छा और मुफ़्त इलाज 🏥
3️⃣ सरकारी स्कूलों में अच्छी और मुफ़्त शिक्षा 📚
4️⃣ सभी माताओं-बहनों को हर महीने ₹1000 की सम्मान राशि💰
5️⃣ हर युवा को मिलेगा रोज़गार
बदलेंगे हरियाणा का हाल
अब… pic.twitter.com/GXWuXvvtBe
— AAP Haryana (@AAPHaryana) July 20, 2024
हरियाणा को अरविंद केजरीवाल की 5 गारंटी
- हरियाणा को मुफ्त और 24 घंटे बिजली
- सबको अच्छा और मुफ्त इलाज
- सरकारी स्कूलों में अच्छी और मुफ्त शिक्षा
- सभी माताओं-बहनों को हर महीने ₹1000 की सम्मान राशि
- हर बेरोजगार युवा के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाएगी
पार्टी ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा में बिजली कटौती बंद की जाएगी. AAP के सत्ता में आने पर हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे. सभी सरकारी अस्पतालों का जीर्णोद्धार किया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे. सभी टेस्ट, दवाइयां, सर्जरी और इलाज मुफ्त होंगे. अच्छी, बेहतरीन और मुफ्त शिक्षा की गारंटी दी जा रही है. दिल्ली और पंजाब की तरह, हरियाणा से भी शिक्षा माफिया को खत्म किया जाएगा. हर बेरोजगार युवा के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाएगी. दिल्ली में 2.5 लाख सरकारी नौकरियां और 12 लाख से अधिक लोगों के लिए निजी रोजगार की व्यवस्था की गई है.
एजेंसी इनपुट के साथ