Batla House Encounter Case: कोर्ट के फैसले के बाद फिर सियासत शुरू, रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस सहित विपक्ष पर लगाया ये बड़ा आरोप
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ( Photo Credit: ANI )

नई दिल्ली, 09 मार्च 2021. बाटला हाउस एनकाउंटर (Batla House Encounter Case) को लेकर एक बार फिर सियासी पारा गरमा गया है. दरअसल कोर्ट के फैसले के बाद सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी अब आक्रामक हो गई है. कोर्ट ने एनकाउंटर में शामिल रहे एक आतंकी आरिज खान को दोषी ठहराया है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कांग्रेस, एसपी सहित विपक्षी दलों पर निशाना साधा है.रविशंकर ने विपक्ष पर वोट के लिए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने का आरोप लगाया है.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बटला हाउस एनकाउंटर को समाजवादी पार्टी, BSP, कांग्रेस पार्टी, लेफ्ट पार्टी, इन सभी ने इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाया था. क्या वोट के लिए आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई को इस तरह से कमजोर किया जाएगा? यह भी पढ़ें-Batla House Encounter Case: इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी आरिज खान दोषी करार, दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सुनाया फैसला

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि कोर्ट के फैसले के बाद से ही कांग्रेस नेताओं के बयान की आलोचना हो रही है. दरअसल कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताया था. जबकि सलमान खुर्शीद ने यहां तक दावा कर डाला था कि मुठभेड़ में मारे गए लड़कों की तस्वीरों को देखकर सोनिया गांधी रोई थी.