गुरदासपुर. फिल्म अभिनेता-निर्माता-निर्देशक और सांसद सनी देओल गुरदासपुर हादसे को लेकर अपने बेटे करण देओल की पहली फिल्म ‘‘पल पल दिल के पास’’ के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. गुरदासपुर जिले के बटाला में बुधवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 27 घायल हो गए. गुरुवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया गया है. भाजपा के टिकट पर गुरदासपुर से 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले सनी विस्फोट की खबर सुनते ही अपने निर्वाचन क्षेत्र पहुंच गए. दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने जनता के हितों को अपने परिवार और काम से ऊपर रखने के लिए सनी की सराहना की.
इस पुरे मामले पर पुलिस का कहना है कि गुरदासपुर जिले के घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में काम अवैध रूप से चल रहा था. चौकानेंवाली बात यह है कि इसके लाइसेंस की समयसीमा 2013 में ही खत्म हो गई थी.बावजूद इसके प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. यह भी पढ़े-गुरदासपुर जिले के बटाला पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 23 की मौत 27 घायल, बचाव कार्य जारी
Punjab: Gurdaspur MP Sunny Deol meets people who were injured in the fire that broke out yesterday at a fire-crackers factory in Batala in Gurdaspur district. 23 people had died & 20 got injured in the incident. pic.twitter.com/WFLn0lafnL
— ANI (@ANI) September 5, 2019
धर्मेंद्र ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सनी के लिए यह एक बड़ा और बहुत महत्वपूर्ण दिन है, लेकिन उसने पंजाब में पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए वहां जाना उचित समझा और यह एक अच्छे इंसान होने का संकेत है. उसने मुझसे आज लॉन्च कार्यक्रम के आयोजन संभालने के लिए कहा, मैंने कहा, मैं कर लूंगा.’’
भाजपा से 2004 से 2009 तक राजस्थान के बीकानेर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रहे धर्मेंद्र ने कहा कि लोगों की सेवा करने के लिए उनका परिवार राजनीति में हैं. लांचिंग कार्यक्रम पहले बुधवार को होना था, लेकिन मुंबई में हो रही भारी बारिश के चलते सनी ने इसे स्थगित करने का फैसला किया था.
अपने पिता के राजनीति में उतरने के बारे में बात करते हुए, करण ने कहा, ‘‘मेरे पिताजी हमेशा वही करते हैं जो सही होता है और अगर वह कुछ करने का फैसला करते हैं तो वह उसे छोड़ते नहीं हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह अपने दिल से सोचते हैं और वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में काम को आगे बढ़ाने के लिए सब कुछ करेंगे।’’फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होने वाली है.
(भाषा इनपुट के साथ)