बरेली लोकसभा सीट: बीजेपी के संतोष गंगवार यहां से आगे, जानें कौन है दूसरे नंबर पर
जहां एक बार फिर से बीजेपी ने संतोष गंगवार को मैदान में उतारा है. वहीं बसपा-समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भगवत शरण गंगवार पर दांव खेला है. इसके अलावा अपनी जमीन तलाश रही कांग्रेस से पूर्व सांसद प्रवीण सिंह एरन बरेली लोकसभा से लड़ेंगे चुनाव लड़ेंगे
बरेली: यूपी के बरेली लोकसभा सीट का चुनावी रुझान आना शुरू हो गया है. बरेली लोकसभा सीट पर अब तक 16 बार चुनाव हुए हैं. जिसमें 7 बार भारतीय जनता पार्टी जीती, जिसमें 6 बार लगातार जीत दर्ज की किया था. जहां एक बार फिर से बीजेपी ने संतोष गंगवार को मैदान में उतारा है. वहीं बसपा-समाजवादी पार्टी ने भगवत शरण गंगवार पर दांव खेला है. इसके अलावा अपनी जमीन तलाश रही कांग्रेस से पूर्व सांसद प्रवीण सिंह एरन बरेली लोकसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां से 72 सीटों को हासिल किया था.
'झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में' इस गाने से बरेली शहर दुनियाभर में मशहूर हो गया. वहीं बरेली लोकसभा सीट राजनीतिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. बरेली सीट से मौजूदा सांसद बीजेपी के संतोष गंगवार हैं. वैसे बरेली बीजेपी का मजबूत गढ़ रहा है. इस सीट से बीजेपी के पकड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बरेली लोकसभा सीट पर अब तक 16 बार चुनाव हुए हैं. जिसमें 7 बार भारतीय जनता पार्टी जीती, जिसमें 6 बार लगातार जीत दर्ज की किया था. बरेली क्षेत्र में संतोष गंगवार का राजनीतिक दबदबा है.
माना जा रहा है कि इस बार के चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. एक तरफ सपा और बसपा साथ हैं तो वहीं बीजेपी को अकेले कांग्रेस भी ललकार रही है. ऐसे में तीन पार्टियों से भीड़ के जीत का परचम लहराना बीजेपी के 2014 की तरह आसान नहीं होगा.
यह भी पढ़ें:- पीलीभीत लोकसभा सीट: यहां लहरता है बीजेपी का परचम, जानें सीट का पूरा इतिहास और सियासी समीकरण
उत्तर प्रदेश बरेली में यूपी की बरेली लोकसभा सीट के अंतर्गत 5 विधान सभा क्षेत्र आते हैं. इनके नाम बरेली, बरेली छावनी, भोजीपुरा,मीरगंज और नवाबगंज हैं.
ऐसा था 2014 का चुनावी परिणाम
बीजेपी: संतोष कुमार गंगवार, 5,18,258 वोट मिले.
समाजवादी पार्टी: आयशा इस्लाम, 2,77,573 वोट मिले.
बीएसपी: उमेश गौतम, 1,06,049 वोट मिले.
कांग्रेस: प्रवीन सिंह एरोन, 84,213 वोट मिले.
बरेली लोकसभा सीट और जातीय समीकरण
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 1664081 लोगों ने वोट दिया था. जिसमें 54 प्रतिशत पुरुष और 45 प्रतिशत महिलाओं ने वोट दिया. इनमें करीब 9 लाख पुरुष और 7.5 लाख महिला मतदाता हैं. वहीं बरेली की सीट पर वैश्य, दलित और मुस्लिम वोटरों का वर्चस्व रहा है.
यह भी पढ़ें:- फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट: जानें 2019 के उम्मीदवार, मौजूदा सांसद, मतदान की तारीख और चुनाव परिणाम
गौरतलब हो कि इस बार के चुनाव में तकरीबन 90 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इस बार के लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और छह, 12, 19 मई को वोटिंग हुई थी.