बाराबंकी जहरीली शराब कांड: अब तक 16 लोगों की मौत, मृतकों के परिवार के लिए 2 लाख मुआवजे का ऐलान
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया, "नौ लोगों की मौत बाराबंकी में हुई है, जबकि एक की मौत लखनऊ में इलाज के दौरान हुई है. गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 40 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि एडीजी राजीव कृष्णा का कहना है कि जहरीली शराब से 10 लोगों की ही मौत हुई है. वहीं रामनगर (Ramnagar) थाने में शराब माफिया दानवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. एफआईआर (FIR) में दानवीर के दो साथी पवन और मनोज जायसवाल भी नामजद किए गए हैं. मामले में अभी तक पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इधर, राज्य सरकार ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख मुआवजे की भी घोषणा की है.
बाराबंकी (Barabanki) के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया, "नौ लोगों की मौत बाराबंकी में हुई है, जबकि एक की मौत लखनऊ (Lucknow) में इलाज के दौरान हुई है. गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ (Lucknow) के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है." पुलिस ने इस मामले में दुकानदार सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है, जबकि सरकार ने चार अफसरों सहित कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. यह भी पढ़े-बाराबंकी जहरीली शराब कांड: जांच समिति ने पुलिस से 48 घंटें के अंदर मांगी रिपोर्ट
पुलिस ने तीन टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. मुख्य आरोपी दानवीर सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस टीम बहराइच भेजी गई है.
बता दें कि घटना सोमवार की रात को करीब 9:00 बजे की है, जब सीएचसी सूरतगंज में मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हुआ. एक के बाद एक करके आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर हालत में आए. सभी मरीजों ने जब शराब पीने से हालत बिगड़ने की बात बताई तो फिर डॉक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि 16 को केजीएमसी रेफर किया गया है. बाद में पीड़ितों का आंकड़ा बढ़ गया. लोहिया और बलरामपुर अस्पताल में भी पीड़ित लोगों के इलाज की व्यवस्था की गई है.