UP की राजनीति में अश्लील वीडियो से भूचाल! बाराबंकी से BJP सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने दर्ज कराई FIR, जानें पूरा मामला
दावा किया जा रहा है कि ये सभी वीडियो भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत के हैं, जिसमें वह विदेशी महिलाओं के साथ हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वीडियो CCTV कैमरा से बनाए गए हैं.
बाराबंकी से भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत के निजी सचिव दिनेश रावत ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें बताया है कि कुछ लोग सांसद का एडिटेड आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर रहें है, जिससे सांसद की छवि धूमिल हो रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाए.
5 मिनट का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसपर 31–1–2022 की तारीख है और समय रात 8 बजे का है. दूसरा वायरल वीडियो मई 2022 का बताया जा रहा है. इसी तरह के करीब आधा दर्जन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है.
दावा किया जा रहा है कि ये सभी वीडियो भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत के हैं, जिसमें वह विदेशी महिलाओं के साथ हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वीडियो CCTV कैमरा से बनाए गए हैं. पहले वीडियो के बैक ग्राउंड से डीजे के साथ गाने की आवाज भी आ रही है., इससे लगता है कि कोई ऐसा स्थान है, जहां मांगलिक कार्यक्रम चल रहा है. इन वायरल वीडियो की सच्चाई का दावा लेटेस्टली नहीं नहीं करता है.
भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य ने कहा कि वीडियो वायरल किया जाना सांसद उपेंद्र सिंह रावत के विरुद्ध राजनीतिक षड्यंत्र है. दोबारा टिकट मिलने से इनके विपक्षी व प्रतिद्वंदी बौखला गए हैं.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने पहली सूची जारी कर दी है. बाराबंकी सीट से बीजेपी की ओर से एक फिर मौजूदा सांसद उपेंद्र सिंह रावत पर भरोसा जताया गया है.