Lok Sabh Eletion 2019: बिहार में BSP सभी 40 सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव
बहुजन समाज पार्टी (Photo Credit-Twitter)

पटना:  लोकसभा चुनाव (Lok Sabh Eletion) में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) बिहार में महागठबंधन से अलग राह पकड़ते हुए अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. बसपा ने राज्य की सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है. इसको लेकर बसपा की अध्यक्ष मायावती ने राज्य के नेताओं की दिल्ली में बैठक बुलाई है.

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने सोमवार को आईएएनएस को बताया कि अध्यक्ष मायावती ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बिहार को निर्देश जारी किया है, जिसके मुताबिक पार्टी सभी 40 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में बसपा के जनाधार और सक्रियता को बढ़ाने का प्रयास प्रारंभ कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Lok Sabh Elelction 2019: कांग्रेस दिग्गज लोकसभा चुनाव को लेकर करेंगे मंथन, दूसरे दलों से गठबंधन पर होगी चर्चा

इस बीच, बिहार प्रदेश प्रभारी डॉ़ लाल जी मेधंकर ने एक बयान जारी कर कहा है कि राजनीतिक और जातिगत भागीदारी को ध्यान में रखते हुए सभी सीटों पर उम्मीदवारों का चयन करने का भी निर्देश अध्यक्ष द्वारा दिया गया है. उम्मीदवारों के चयन को ध्यान में रखते हुए पार्टी प्रमुख मायावती ने 28 फरवरी को दिल्ली में बिहार के नेताओं की बैठक बुलाई है.