आजम खान के खिलाफ BSP प्रमुख मायावती ने भी खोला मोर्चा, कहा- सिर्फ संसद नहीं, सभी महिलाओं से मांगे माफी
यूपी के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की आपत्तिजनक टिप्पणी की बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी निंदा की है. बताना चाहते है कि उन्होंने कहा कि आजम खान का बयान महिलाओं की अस्मिता के खिलाफ है. यह निंदनीय है. उन्हें ना सिर्फ लोकसभा बल्कि सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.
नई दिल्ली. यूपी के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (Samajwadi Party MP Azam Khan) की आपत्तिजनक टिप्पणी की बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी निंदा की है. बताना चाहते है कि उन्होंने कहा कि आजम खान (Azam Khan) का बयान महिलाओं की अस्मिता के खिलाफ है. यह निंदनीय है. उन्हें ना सिर्फ लोकसभा बल्कि सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए. इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी (Smriti Irani), बीजेपी नेता जया प्रदा (BJP Leader Jaya Prada) समेत कई दिग्गज नेताओं द्वारा आजम खान के कॉमेंट की निंदा की गई.
मायावती (Mayawati) ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, 'यूपी से एसपी सांसद आजम खान (Azam Khan) द्वारा कल (गुरुवार) लोकसभा में पीठासीन महिला के खिलाफ जिस प्रकार की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है तथा अति-निंदनीय है। इसके लिए उन्हें संसद में ही नहीं बल्कि सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.' यह भी पढ़े-आजम खान के बयान पर लोकसभा में दूसरे दिन भी हंगामा, विरोध में एकजुट हुए सभी पार्टियों के सांसद
मायावती ने बोला आजम खान पर हमला-
ज्ञात हो कि इससे पहले लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) की कुर्सी संभाल रही बीजेपी की महिला सांसद रमा देवी (BJP MP Rama Devi) पर आजम खान की टिप्पणी पर शुक्रवार को भी हंगामा मचा. लोकसभा (Lok Sabha) में मौजूद महिला सांसदों ने एकसुर में आजम खान (Azam Khan) को लताड़ लगाई और लोकसभा अध्यक्ष से कड़ी कार्रवाई की अपील की.
वही रमा देवी (Rama Devi) ने भी कहा कि आजम खान को लोकसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि आजम खान (Azam Khan) को माफी मांगी चाहिए अन्यथा हम उनको लोकसभा से बर्खास्त करने की मांग करते हैं.यह भी पढ़े-आजम खान की टिप्पणी का अखिलेश यादव ने किया समर्थन, बोले-मुझे नहीं लगता उन्होंने कुछ अपमानजनक कहा
निर्मला सीतारमण ने उठाया सवाल.
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा, 'लगभग पूरे सदन ने बयान की निंदा की है, जो शब्द उन्होंने (आजम खान) ने कहे हम उन्हें दोहराना भी नहीं चाहेंगे. पूरे देश ने जो यहां हुआ, वह देखा. मैं हर उस सदस्य की आभारी हूं, जो इसके विरोध में खड़ा हुआ.
जानिए क्या है पूरा मामला?
तीन तलाक बिल (Triple Talaq Bill) पर लोकसभा में बोलते हुए आजम खान (Azam Khan) ने कहा, मुख्तार अब्बास नकवी कहां हैं, इस पर स्पीकर रमा देवी ने कहा कि आप इधर-उधर की बात न करें बल्कि चेयर की ओर देखकर अपना विषय रखें. इस पर आजम खान (Azam Khan) ने स्पीकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे हंगामा हो गया और बीजेपी (BJP) समेत कई दलों के सांसद उनसे माफी की मांग करने लगे.