अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह (BJP MLA Surendra Singh) ने अयोध्या (Ayodhya) मसले पर ऐतिहासिक फैसला देने वाली उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) की पीठ के पांचों न्यायाधीश को ‘भारत रत्न’ (Bharat Ratna) से सम्मानित करने की मांग की है. बलिया (Ballia) जिले के बैरिया क्षेत्र से विधायक सिंह ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि उच्चतम न्यायालय के पांचों न्यायाधीशों ने राम मंदिर मसले पर ऐतिहासिक फैसला दिया है. देश के 130 करोड़ लोग इस फैसले से खुश हैं. देश के प्रजातन्त्र के इतिहास में यह पहला फैसला है, जिसकी सभी लोग सराहना और स्वागत कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसा फैसला देने वाले न्यायाधीश वास्तव में देश के रत्न हैं. इन सभी को देश के सर्वोच्च असैन्य सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजा जाना चाहिये. यह भी पढ़ें- बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के बिगड़े बोल, डॉक्टरों को बताया शैतान और पत्रकारों को कहा दलाल.
सिंह ने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी को देश में बाबर का इकलौता वंशज करार देते हुए कहा कि अयोध्या मामले में न्यायालय के फैसले का सम्मान न करने वाले ओवैसी के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिये.