Aurangabad Row: औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर करने को लेकर सियासी बयानबाजी जारी, कांग्रेस के विरोध पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने दी ये प्रतिक्रिया
शिवसेना सांसद संजय राउत (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई, 17 जनवरी 2021. महाराष्ट्र के औरंगाबाद (Aurangabad Row) का नाम संभाजीनगर (Sambhajinagar) करने को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. बीजेपी, कांग्रेस सहित तमाम दलों के नेताओं की तरफ से बयान सामने आ रहे हैं. शिवसेना ने साफ कर दिया है कि वह औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर करने के पक्ष में है. कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. इसी बीच शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने पुरे मसले पर बयान दिया है. उन्होंने फिर एक बार औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर करने पर मुहर लगाई है.

शिवसेना सांसद संजय राउत से औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर करने पर कांग्रेस का विरोध करने को लेकर सवाल पूछा गया. जिस पर राउत ने कहा कि मुझे नहीं पता. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने साफ कहा कि हमारे लिए वह संभाजीनगर है और ऐसा ही रहेगा. यह लोगों की भावनाओं की बात है, इसलिए हम इस पर बातचीत कर सकते हैं लेकिन फैसला लिया गया है. यह भी पढ़ें-औरंगाबाद का नाम बदलकर ‘संभाजीनगर’ करने का निर्णय सर्वसम्मति से होगा: आदित्य ठाकरे

ANI का ट्वीट-

वहीं इससे शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने पुरे मसले पर कहा था कि औरंगाबाद का विकास एक अहम पहलु है लेकिन उसका नाम बदलकर संभाजीनगर करने का फैसला महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के घटकों के बीच सभी की सहमति से लिया जाएगा.