पाकिस्तानी धरती पर चल रहे आतंकी शिविरों के खिलाफ मंगलवार को की गई भारत (India) की कार्रवाई की जहां चारों तरफ प्रशंसा हुई है, वहीं सीपीआई(एम) की केरल (Kerala) यूनिट की सोच इससे अलग है. केरल के कोट्टायम के पास में अपनी जारी यात्रा के दौरान सीपीआई(एम) के राज्य सचिव कोदियेरी बालाकृष्णन (Kodiyeri Balakrishnan) ने कहा कि भारत द्वारा किया गया हवाई हमला आम चुनाव की प्रक्रिया को पटरी से उतारने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) गठजोड़ की एक चाल है.
कोदियेरी बालाकृष्णन ने कहा कि मंगलवार के हमले को आम चुनाव से पहले पाकिस्तान के साथ युद्ध भड़काने की बीजेपी-आरएसएस गठजोड़ की एक चाल के रूप में देखा जा सकता है, ताकि चुनाव को टाला जा सके. उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के बदले कश्मीर के लोगों को दुश्मन बनाने की कोशिश कर रही है. यह भी पढ़ें- Surgical Strike 2: पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण लोकसभा चुनाव में होगी देरी? चुनाव आयोग ने दिया ये जवाब
CPI(M) leader Kodiyeri Balakrishnan at an event in Kerala yesterday: Before declaring Lok Sabha poll dates,RSS is aiming at creating war-like situation & sabotaging polls. BJP has foreseen their loss in the Lok Sabha polls, trying to sabotage polls & impose emergency. pic.twitter.com/YmIHKdstuo
— ANI (@ANI) February 27, 2019
बालाकृष्णन ने कहा कि इस समय मुस्लिम विरोधी भावना को बढ़ावा देकर एक सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने की कोशिश की जा रही है. चुनाव में पराजय की आशंका से बीजेपी लोगों के दिमाग में भय पैदा करने और युद्ध के हालात पैदा करने की कोशिश कर रही है.
आईएएनएस इनपुट