AtmaNirbhar Bharat Package: पीएम मोदी ने निर्मला सीतारमण की घोषणाओं के बाद किया ट्वीट- ग्रामीण अर्थव्यवस्था और किसानों की आय बढ़ेगी

कोरोना वायरस महामारी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान किया हुआ है. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज तीसरी बार मीडिया के सामने आयी और इस पैकेज के बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी. पीएम किसान निधि में 18700 करोड़ रुपये का हस्तांतरण किया गया है. निर्मला सीतारमण ने इस ऐलान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit-Twitter BJP)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान किया हुआ है. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज तीसरी बार मीडिया के सामने आयी और इस पैकेज के बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी. निर्मला सीतारमण ने 11 बड़े ऐलान कृषि सेक्टर को ध्यान में रखकर किये हैं. जिनमें 8 बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, क्षमता और बेहतर लॉजिस्टिक के निर्माण से संबंधित हैं, जबकि बाकी 3 शासन और प्रशासनिक सुधारों से संबंधित हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन अवधि के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 74,300 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद की गई है.पीएम किसान निधि में 18700 करोड़ रुपये का हस्तांतरण किया गया है. निर्मला सीतारमण ने इस ऐलान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है.

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा लिखा कि मैं आज वित्त मंत्री द्वारा की गई घोषणाओं का स्वागत करता हूं. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था, हमारे मेहनती किसानों, मछुआरों, पशुपालन और डेयरी क्षेत्रों में मदद मिलेगी. मैं कृषि में सुधार की पहल का विशेष रूप से स्वागत करता हूं,जिससे किसानों की आय बढ़ेगी. यह भी पढ़े-AtmaNirbhar Bharat Package: 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की तीसरी किस्‍त का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान, जानिए किसे क्या मिला

पीएम मोदी का ट्वीट-

ज्ञात हो कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को लेकर बड़ा फैसला किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि किसानों को बेहतर मूल्य प्राप्ति के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन किया जाएगा. कृषि उत्पादों में अनाज, खाद्य तेल, तिलहन, दालें, प्याज और आलू को डी-रेगुलेट किया जाएगा.

Share Now

\