नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ में लगातार सुधार हो रहा है. बताना चाहते है कि देश के सबसे बड़े अस्पताल ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानी एम्स में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का इलाज चल रहा है. सोमवार को खबर आई कि उनको रेगुलर रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया है लेकिन शाम होते-होते ये खबर आई कि उनकी तबीयत तो स्थिर है लेकिन सोमवार की रात उनको अस्पताल में ही रखा जाएगा. एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की देखरेख में यहां उनका इलाज किया जा रहा है. सोमवार को अस्पताल में उनसे मिलने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, समेत कई बड़े नेता पहुंचे.
बताना चाहते है कि MDMK चीफ वाइको ने मंगलवार सुबह अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जाना. एम्स अस्पताल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि अटल जी ठीक हैं, चिंता की कोई बात नहीं है. जानकारी के अनुसार पूर्व पीएम वाजपेयी के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. डायलिसिस होने के बाद यूरिन पास हुआ है, हालांकि अभी भी उन्हें आईसीयू में ही रखा जाएगा. बताया जा रहा है कि आज भी अटल बिहारी वाजपेयी को एम्स से छुट्टी मिलने के आसार कम हैं. वहीं कृत्रिम श्वास सपोर्ट को फिलहाल हटा लिया गया है.
Marumalarchi Dravida Munnetra Kazhagam (MDMK) founder and general secretary Vaiko arrived at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) to meet former PM #AtalBihariVajpayee who is undergoing treatment for urinary tract infection there. #Delhi pic.twitter.com/D2y8z3R9ua
— ANI (@ANI) June 12, 2018
अस्पताल की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में एम्स ने कहा है कि वाजपेयी को लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन और किडनी संबंधी दिक्कतों के बाद भर्ती कराया गया था. जांच में उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन निकला है. बुलेटिन में कहा गया कि वाजपेयी का उचित इलाज किया जा रहा है और उन्हें डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में रखा गया है.
गौरतलब है कि सोमवार को पीएम मोदी के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी एम्स पहुंचे. उनके बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी एम्स पहुंच गए.