PM मोदी के आवास पर CCS की बैठक हुई खत्म, कई अधिकारी हुए थे शामिल
पीएम मोदी के आवास पर सीसीएस की बैठक (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आवास पर मंगलवार को केंद्रीय मंत्रीमंडल की सुरक्षा समिति (सीसीएस) की बैठक खत्म हुई. यह बैठक भारतीय वायु सेना (Indian Air force) के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार तड़के POK में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह पर बुलाई गई है.

मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसे) अजीत डोभाल और सरकार के अन्य अधिकारी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी के इस बयान से खुश हुए उमर अब्दुल्ला, बोले- धन्यवाद साहब, आपने हमारे दिल की बात कह दी !

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक आसिफ गफूर ने मंगलवार तड़के एक ट्वीट में इस बात की पुष्टि की कि भारतीय वायुसेना के विमान पाकिस्तान एयरफोर्स (पीएएफ) द्वारा खदेड़े जाने पर जल्दबाजी में खैबर पख्तूनख्वा में बालाकोट के पास बम गिरा कर लौट गए.

रेडियो पाकिस्तान ने दावा किया कि कथित घटना मुजफ्फराबाद सेक्टर में हुई. पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है. हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.